- पेयजल पाइप लाइन डालने के लिए जल निगम ने भेजा एक लाख तीस हजार रुपये का बिल
कानपुर।(आरएनएस ) पेयजल पाइप लाइन डालने के लिए जल निगम ने सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी को एक लाख तीस हजार रुपये का बिल भेज दिया। इस पर सपा विधायक शुक्रवार को पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य अभियंता के कार्यालय पहुंचे और उन्हें अपनी चेन,अंगूठी और पत्नी का मंगलसूत्र थमाकर कहा कि इसे बेचकर पाइप खरीदे लें।
विधायक का कहना था कि सरकार के पास धन नहीं है,खजाना खाली हो चुका है,ऐसे में वह अपनी चेन.अंगूठी व पत्नी का मंगलसूत्र दे रहे हैं। इसे बेचकर पाइप खरीदे लें, जिससे जनता प्यासी न रहे। उन्होंने बताया कि जवाहर लाल नेहरू अर्बन रिन्यूवल मिशन योजना के तहत पटकापुर क्षेत्र में पाइप लाइन डाली गई थी पर एक साल से पाइपों को न जोड़े जाने से जनता को पानी नहीं मिल पा रहा है। दो माह से काम रुका हुआ है। कहा कि इसे लेकर पिछले दिनों अभियंताओं से पाइप डालने को कहा था। पाइप डालने की जगह जलनिगम के फजलगंज कार्यालय में कार्यरत अवर अभियंता आरके शर्मा ने संधी पाइप एंड ट्यूब्स कंपनी का 1.30 लाख रुपये का बिल उनके पास भेज दिया। बता दें कि इस क्षेत्र में 50 मीटर का पाइप पड़ना है, जिससे पटकापुरए तलाक मोहाल और चमड़ा मंडी में रहने वाले लगभग 10 हजार लोगों को पेयजल मिल जाएगा। इस संबंध में जल निगम के मुख्य अभियंता अनिल गुप्ता ने बताया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी और यदि अवर अभियंता दोषी पाए गए तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि 15 दिन के अंदर पाइप लाइन चालू करा दी जाएगी।