सर्राफा की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख

46

भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के मीरमऊ गांव में सर्राफा व बर्तन की दुकान में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने से लगभग 4 लाख रुपए का बर्तन,नकदी व आभूषण जलकर राख हो गया।घटना की जानकारी दुकान मालिक को सुबह हुई।

मामला भेलसर-उमापुर मुख्य मार्ग पर मीरमऊ गांव में ग्रामीण बैंक के निकट रुदौली नगर के मोहल्ला घोसियाना निवासी आलोक कुमार व अमित की राज ज्वेलर्स के नाम से बर्तन व सर्राफा की दुकान है।बुधवार की शाम को नित्य दिन की भांति वह दुकान बंद कर अपने घर चले आए थे।उसके बाद देर रात बिजली की शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई।आग लगने की जानकारी रात में किसी को नही हुई।गुरुवार की सुबह गांव निवासी समर बहादुर यादव व सैफुद्दीन ने दुकान से धुंआ निकलते देखा तो तत्काल इसकी जानकारी उन्होंने दुकान मालिक को दी।जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दुकान मालिक ने दुकान का शटर उठाकर देखा तो पूरी दुकान राख के ढेर में तब्दील थी।यह नजारा देख उनके होश उड़ गए।दुकान मालिक ने बताया कि आग से दुकान में रखी तिजोरी,आलमारी,छोटा गैस सिलेंडर,15 हजार नकदी सहित लगभग 4 लाख रुपए का बर्तन व आभूषण पूरी तरह आग की भेंट चढ़ गया।

मनोज कुमार तिवारी रिपोर्ट

Previous articleरौजागांव चीनी मिल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गन्ना पेराई का किया शुभारम्भ
Next articleबाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत, दोनों सवार गंभीर रूप से घायल