सलोन (रायबरेली)। हम जवाब पत्थर से देंगे कर देंगे बर्बाद, ईंट से ईंट बजा देंगे फिर न होंगे आबाद।पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के वीर सपूतों के सम्मान में रविवार की शाम प्रेस क्लब सलोन द्दारा आयोजित होली मिलन समारोह एवम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।जिसमें माँ सरस्वती के पुत्रों ने अपने कलम से राजनेताओं से लेकर पाक की नापाक करतूतों को अपनी रचनाओ से उजागर कर श्रोताओं की तालिया बटोरी।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेस क्लब अध्यक्ष अमेठी शीतला प्रसाद मिश्रा, मीडिया प्रेस क्लब अध्यक्ष अजीत सिंह व प्रतापगढ़ जिले के पूर्व वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश शुक्ला ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज किया।कवियत्री सानिया सिंह ने वीणा वादनी की वंदना करके भारत के वीर सपूतों को नमन करते हुए पढ़ा कि, पुलवामा में कायरता की पापी पाकिस्तान ने, तेरह दिन में तेरहवीं कर दी मेरे हिंदुस्तान ने।कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे निर्मल प्रकाश श्रीवास्तव ने पढ़ा कि यह देश प्रेम रंग उजालों से चलेगा, दो वक्त की रोटी निवाला से चलेगा।जी न्यूज चैनल के प्रख्यात कवि प्रख्यात मिश्रा ने भारत के वीर सिपाही के सम्मान में पढ़ा कि, नये दौर में महंगाई का रोल बढ़ा दो मोदी जी, दाल की कीमत ज्यादा कर पेट्रोल बढ़ा दो मोदी जी, ऐसे निर्णय लो कि दिन में रात दिखा दो मोदी जी, छप्पन इंच सीने की औकात दिखा दो मोदी जी।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त लोगो के दिलो को गुनगुनाने वाले हास्य कवि बिहारी लाल अम्बर प्रयागराज ने स्रोताओं को गुदगुदाते हुए पढ़ा कि वह आदर्श का हउवा निकला, कोकिला समझा जिसे कउवा निकला, जो भी शराब के विरोध में बोला, उसी की जेब से पउवा निकला।इसी क्रम में श्रृंगार की कवित्री सोनी मिश्रा ने पढ़ा कि सिंघु की गहराई कोई नाप नही सकता, उसकी लहरों को कोई भाप नही सकता, हमारी भावनाएं होती है हवा जैसी, हवा का चिर कोई छाप नही सकता।हास्य की दुनिया मे नर कंकाल के नाम से जाने जाने वाले मधुप श्रीवास्तव रायबरेली देश के नाम अपनी कलाम पढ़ते हुए कहा कि, ना आम चाहिये ना अमरूद चाहिए ना मूलधन ना सूद चाहिए, सुन ले कायर पाकिस्तान हमे हाफ़िज़ सईद व मसूद चाहिए।कवि प्रमोद पंकज, शिवकिशोर खंजन, जगजीवन राम जैसे विख्यात कविओ ने अपनी अपनी रचनाये प्रस्तुत की।कवि सम्मेलन कार्यक्रम का संचालन अशोक बेशरम प्रयागराज ने शहीद सैनिकों के सम्मान में देशभक्ति से ओतप्रोत कविता पाठ के साथ किया।नगर पंचायत अध्यक्ष सलोन मो0 अशफाक, नगर पंचायत अध्यक्ष परशदेपुर विनोद कौशल ने कहा कि कवि और पत्रकार समाज का आईना होता है।वे अपनी रचनाओं व लेखनी के माध्यम से समाज को अच्छे मार्ग पर चलने को प्रेरित करता है।प्रेस जनपद सलोन ने जिले से आये हुये अतिथियों को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन सलोन प्रेस क्लब संरक्षक एंव जिले के वरिष्ठ पत्रकार हरीशानन्दमिश्रा ने किया।इस मौके पर जिले से आये पत्रकार आर.बी. सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, चंद्र शेखर रस्तोगी, सजंय मौर्या, रोहित मिश्रा, हिमांषु श्रीवास्तव, विजय यादव, कंचन सिंह, केशव प्रसाद, राहुल, अजय टैगोर,, प्रदीप कुमार गुप्ता, राजू तिवारी, बब्बू सिंह, दीपू सिंह, रमेश गुप्ता, संतोष पांडे, राजा सिह, अंकित पांडे, दिलीप मिश्रा, सुशील शुक्ला, दीपेंद्र श्रीवास्तव, पुष्कर सिह, राम सजीवन यादव, जागेश्वर यादव, सुधीर सिंह, जव्वाद, नरेंद्र रस्तोगी, बी0पी0 सिह, राजू मिश्रा, आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।
अनुज मौर्य /प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट