तिलोई (अमेठी) –विकास क्षेत्र तिलोई की ग्राम पंचायत लोधवरिया स्थित गौशाला मे तीन दिनों से बीमार एक मवेशी की तडप तडपकर मौत हो गई है।गौशाला को संचालित करने वाले लोग मामले पर पर्दा डालते रहे इस पर कोई भी अपनी जुबान खोलने को तैयार नही है।
प्रदेश सरकार ने किसानों को आवारा पशुओं से निजात के लिये गांव गांव में गौशालाओं का निर्माण करवाया है आवारा पशुओं को उन गौशालाओं में भेजवाये जाने का निर्देश भी दिया है।गौशाला में पशुओं के दाखिल होते ही प्रतिदिन प्रति मवेशी तीस रुपये की दर से भुगतान भी किया जाता है।पशुओं की देखभाल के लिये ग्राम प्रधान व स्वास्थ्य परीक्षण के लिये पशु चिकित्साधिकारी की तैनाती की गई है लेकिन सब खेल कागजो पर ही खेला जाता है।बताते चले कि गौशाला लोधवरिया में एक मवेशी मंगलवार से बीमार चल रहा था जिसका सही ढंग से उपचार तक नही कराया गया और शुक्रवार की दोपहर में उसने दम तोड़ दिया इसकी भनक मिलते ही जिम्मेदार अधिकारियों ने मामले को रफादफा करने की योजना बना डाली और पूरा मामला डकार गये।इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिबेदी ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नही है फिलहाल जांच पड़ताल करायी जायेगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
वीरेन्द्र सिंह रिपोर्ट