छत से गिर कर अधेड़ की हुई दर्दनाक मौत

73

डलमऊ रायबरेली – घर की छत पर सो रहे एक अधेड़ की अचानक छत से गिरकर मौत हो गई सुबह जब परिजनों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत घुरवारा में राम आसरे उम्र 60 वर्ष छत के ऊपर अकेले सो रहे थे छत पर रेलिंग नहीं थी सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में छत के नीचे उनका शव पाया गया मृतक के पुत्र शुभम के द्वारा घटना की जानकारी डलमऊ पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है वृद्ध सोते समय छत से नीचे कैसे गिरा इस पर परिजन कुछ भी बताने में असमर्थ है कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया वृद्ध छत पर सो रहा था संदिग्ध परिस्थितियों में छत के नीचे शव पाया गया था शव को पीएम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने पर मौत की वजह पता चल पाएगी ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleआखिर किस बात से इस तहसील के व्यापारी लोगों में मच गया हड़कंप
Next articleजमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने मचाया उत्पात