नशा कारोबारियों के आगे प्रशासन पस्त

103

कप्तान से शिकायत करना ग्रामीणों को पड़ रहा भारी

प्रतापगढ़ । थाना अंतू अंतर्गत बैजलपुर ग्राम नसा कारोबारियों का गढ़ बन गया है जहां आए दिन बड़े पैमाने पर स्मैक चरस गांजा आदि का कारोबार भारी मात्रा में फल फूल रहा है ग्रामीणों की माने तो नशेड़ी यों की वजह से गांव की बहन बेटियो का घर से निकलना मुश्किल हो गया है बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे लोगों का कहना है कि बार-बार थाना चौकी मे शिकायत करने के बाद भी इस कारोबार पर किसी प्रकार की रोक लगाने के बजाय कारोबारियों को संरक्षण दिया जा रहा है ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले की लिखित तहरीर दिए जिसकी भनक नशा कारोबारियों को हुई तो बैजल पुर निवासी संतोष कुमार के घर पर धावा बोल दिया गाली गुप्ता ईट पत्थर चलाएं तथा जान से मारने की धमकी देते हवा में असलहा लहराए जिस पर संतोष कुमार ने फोन कर इलाकाई 100 नंबर पुलिस को अवगत कराया घटना को लेकर संतोष कुमार का पूरा परिवार भयभीत है पीड़ित लोगों का कहना है यदि शीघ्र कार्यवाही ना की गई तो नशे के कारोबारियों द्वारा पीड़ित परिवार व अन्य गांव के लोगो के साथ जानलेवा हमला हो सकता है बड़ा सवाल क्या नशा कारोबारियों के आगे प्रशासन घुटने टेक रहा है आखिर ? क्यों नहीं लग पा रही नशा कारोबारियों पर लगाम मामले को लेकर क्षेत्र वासियों में भारी रोष व्याप्त है।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleट्रेन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत
Next articleसलोन तहसील में लेखपालों ने धरना प्रदर्शन कर जमकर करी नारेबाजी