नसीराबाद रायबरेली
नसीराबाद थाना क्षेत्र के गांव कुटिया मजरे छतोह में शुक्रवार की सुबह घरेलू हिंसा का मामला प्रकाश आया था, यहां पति ने अपनी पत्नी को खाना बनाते समय न बुरी तरह मारा पीटा बल्कि उसे जलते हुए चूल्हे पर पटक दिया जिससे वो बुरी तरह झुलस गई बाद में पति पत्नी को धमकाता हुआ घर से फरार हो गया पीड़िता ने 112 डायल पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को अपने साथ थाने ले गई और वहां पुलिस घायल महिला का इलाज कराने के बजाय दिन भर उसे थाने में ही बिठाये रखा था , जिसे कंचन टुडे ने शनिवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था । खबर छपते ही शनिवार को पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति के खिलाफ घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीडन सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया मामले की विवेचना थाने के एस ओ को सौंपी गई है।
बताते चलें कि शुक्रवार की सुबह नौ बजे नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुटिया मजरे छतोह में राधा सिंह चूल्हे पर खाना बना रही थी तभी वहां उसका पति हरकेश सिंह पहुचा और किसी बात को लेकर पति पत्नी में झगड़ा होने लगा बात बढ़ने पर पति ने पत्नी को बुरी तरह लात घूसो से पीटा फिर उसे चूल्हे पर ही पटक दिया जिससे वो बुरी तरह झुलस गई तब पति पत्नी को जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया तब पीड़िता ने घटना की सूचना डायल 112को दी सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विवाहिता को थाने ले गई जहां उसे दिन भर बिठाये रखा शाम को उसे इलाज के लिए सीएचसी नसीराबाद भेजा गया पीड़िता ने पुलिस को घटना की तहरीर दी फिर भी मामला दर्ज नहीं किया गया था। पीड़िता का कहना था कि उसकी शादी 4 वर्ष पूर्व हरकेश से हुई थी। विवाह के बाद पति उसे कम दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा । पुलिस ने शनिवार को पीड़िता की तहरीर पर उसके पति हरकेश के खिलाफ मामला अपराध संख्या 6/20 धारा 498 ए,323,504,506व दहेज प्रथा का मामला दर्ज कर लिया है मामले की जांच थाने के एसआई मृत्युयंजय को सौंपी गई है।
अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट