ऊंचाहार (रायबरेली)। गर्मी के दस्तक देने के बाद संक्रामक रोगों ने पांव पसारना प्रारंभ कर दिया है। जिसमें क्षेत्र के एक गांव में बुखार से किसान की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य मरीजों को उल्टी-दस्त से पीडि़त होने पर सीएचसी में भर्ती किया गया है।
कोतवाली के गांव पतौना मजरे परसीपुर निवासी किसान सुंन्दरलाल (52) पत्नी रामसहाय को बुखार आने के बाद हालत बिगड़ने पर उनको प्राथमिक उपचार हेतु परिजनों द्वारा सीएचसी में सोमवार के दिन अपने निजी वाहन से लाया गया। जब तक उसकी प्राथमिक उपचार चिकित्सक करते तब तक उसकी मौत हो गई थी। किसान की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं उल्टी दस्त से पीडि़त होने पर सत्यम (15) निवासी गौरेय्यापुर, मो. उस्मान (7) निवासी दर्जीमोहल्ला, अभिषेक (1) निवासी कैथवल, सीमा (16) निवासिनी देवीगढ़ को सीएचसी में भर्ती किया गया है। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि धूप मे आने के बाद एकाएक पानी न पिएं, शरीर ढककर चलें, अंगोछा से मुंह बांधे रहें, खानपान में सयंम रखें।
अनुज मौर्य रिपोर्ट