बैठक में क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की गई
तिलोई (अमेठी)। मानवाधिकार दिवस के मौके पर ह्यूमन राइट्स मिशन की बैठक आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र की समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई ।
जगदीशपुर विकास खण्ड स्थित रोड़ नम्बर चार के निकट उपकार पेट्रोल पम्प के सामने डॉक्टर शमा खान की बिल्डिंग में मानवाधिकार दिवस के मौके पर ह्यूमन राइट्स मिशन जिलाध्यक्ष उमेश कुमार शर्मा की मौजूदगी में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र की सड़कों पर बने जान लेवा गढ्ढे जो राहगीरों को मौत की दावत दे रहे हैं नेशनल हाईवे 731 पर संस्था दिलीप बिल्डकॉन द्वारा पुलिया व लिंक रोड का अधूरा कार्य ही छोड़ दिया जो आज तक नही हो पाया जिससे राहगीरों को काफी परेशानी होती है वहीं सड़कों के दोनों पटरियों पर कटीली झाड़ियां ग्राम पंचायतों में कूडे से पटी नालियां दवा का छिड़काव न होना बिजली पानी जैसी जटिल समस्याओं व संगठन को मजबूत बनाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई वहीं ह्यूमन राइट्स मिशन जिलाध्यक्ष उमेश कुमार शर्मा ने कहा कि हमारी टीम इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी की जाएगी अगर इन समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो हमारी पूरी टीम विशाल धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हैं । इस मौके पर रमेश कुमार गुप्ता दुर्गा प्रसाद सोनी मोहम्मद नसीम अरविंद गिरि राम प्रसाद यादव सुशील कुमार मोहम्मद हामिद मोहम्मद शमीम रोहित शुक्ला अनिल कुमार जायसवाल सूरज तिवारी मोहम्मद वसीम पवन कुमार मौर्य सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे ।
(मोजीम खान )