यूपी के गोरखपुर में पोल से टकरा कर जीप पलटी, तीन लोगों की मौत, 5 हुए घायल

63

उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर में तेज रफ्तार एक जीप बाइक सवार को टक्कर मारते हुए पोल से टकरा कर पलट गई. इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए.

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर में तेज रफ्तार एक जीप बाइक सवार को टक्कर मारते हुए पोल से टकरा कर पलट गई. इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए.
सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज जारी है.
बांसगांव के धनौड़ा गांव निवासी सिंटू कन्नौजिया (24) की रामनगर चौराहे पर दुकान है. देर रात वह अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे. जब वह देवकली गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रही जीप की रोशनी से बाइक अनियंत्रित हो गई. इसके बाद बाइक और जीप की टक्कर हो गई.
टक्कर इतनी जबदस्त थी कि जीप पोल से टकरा कर पलट गई. इस हादसे में बाइक सवार और जीप में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया. इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए, जिसमें से 2 लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.

Previous articleयूपी: चौकी इंचार्ज ने सर्विस रिवाल्वर को माथे से सटाया और खुद को मार ली गोली
Next articleजाने चले जाते हैं कहां, दुनिया से जाने वाले…