तिलोई (अमेठी) -मोहर्रम के जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये तहसील व पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय हो गया है।गुरुवार को एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में ग्राम पंचायत अंगुरी में कर्बला की राह मे कई वर्षो से अतिक्रमण जमाए बैठे अतिक्रमण को हटवाया गया।प्रशासन की कार्यवाही से अवैध कब्जेदारों में खलबली मची रही।थाना शिवरतनगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत अंगुरी में कर्बला के सार्वजनिक मार्ग पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अवैध रुप से कब्जा कर लिया गया था जिस पर धान की फसल भी लहलहा रही थी।गांव के ही ताजियादारों ने प्रशासन से रास्ता के अतिक्रमण को हटवाये जाने की सिफारिश की थी।मोहर्रम का त्यौहार करीब आता देख गुरुवार को उपजिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिबेदी व क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह और थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय मय दलबल के साथ गांव पहुंचे और ग्राम प्रधान राकेश कुमार मिश्रा की मौजूदगी में राजस्व निरीक्षक व लेखपाल नितिन त्रिपाठी ने सार्वजनिक गलियारे की पैमाइश करते हुये मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कराया।तहसील व पुलिस प्रशासन की कार्यवाही से अवैध रूप से काबिज लोगों में खलबली मची रही।एसडीएम सुनील कुमार त्रिबेदी ने बताया कि चकरोड,चारागाह, खलिहान की जमीनों पर अवैध रूप से काबिज लोग भूमि को खाली कर दें अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने बताया कि अगर किसी भी शख्स को कोई भी समस्या है तो वह सर्वप्रथम प्रशासन को अवगत कराये हम सब लोगों के द्वारा समस्याओं का निराकरण किया जायेगा कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों को कतई बख्शा नही जायेगा।
मोजीम खान रिपोर्ट