अयोध्या में विश्व की सबसे बड़ी रामलीला जिसे देखने आते हैं करोड़ो लोग

28

अयोध्या:–
अयोध्या की विश्व की सबसे बड़ी रामलीला जिसको पिछले वर्ष 16 करोड़ लोगों से भी ज्यादा लोगों ने देखा था उद्घाटन प्रदेश के संस्कृति व पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने किया

डॉक्टर सुनील कुमार सिंह सिविल जज सीनियर डिवीज़न ललितपुर द्वारा अवगत कराया गया कि उन्होंने कहा अयोध्या की रामलीला को विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनाने में भगवान श्री राम के भक्तों का बहुत बड़ा सहयोग है साथ ही उन्होंने बताया की विश्व की सबसे बड़ी रामलीला का आयोजन प्रभु श्री राम की जन्म भूमि पर 11 दिन तक चलेगा जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार संस्कृति मंत्रालय और अयोध्या शोध संस्थान के सहयोग से हो रही है यह अयोध्या की विश्व की सबसे बड़ी रामलीला का दूसरा संस्करण है प्रभु श्री राम सब के दिल में बसते हैं आत्मा में बसते हैं सबके रोम-रोम में प्रभु श्रीराम है मैं अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष श्री सुभाष मलिक जी को तहे दिल से बधाई देता हूं उनकी मेहनत से अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनी इसी के साथ चेयरमैन राकेश बिंदल जी ने बताया कि अयोध्या की रामलीला में सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी कई भूमिका में नजर आएंगे और भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे जाने-माने सुपरस्टार विंदू दारा सिंह हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे विश्व प्रसिद्ध गायिका व पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित मालिनी अवस्थी माता सब्री की भूमिका में नजर आएंगी। शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आएंगे । भाग्यश्री माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी।असरानी जी नारद मुनि के किरदार में नजर आएंगे ।रजा मुराद कुंभकरण के किरदार में नजर आएंगे। शक्ति कपूर अहिरावण के किरदार में नजर आएंगे। अमिता नांगिया कैकयी के किरदार में नजर आएंगी और कैप्टन राज माथुर भरत के किरदार में नजर आएंगे। जाने माने सुपरस्टार राहुल बुच्चर प्रभु श्री राम की भूमिका में नजर आएंगे ।राकेश बेदी बाली के किरदार में नजर आएंगे ।अवतार गिल विभीषण के किरदार में नजर आएंगे। अयोध्या की रामलीला 6 अक्टूबर से 15अक्टूबर तक रोज शाम 7:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक दूरदर्शन द्वारा लक्ष्मण किला सरयू नदी तट के किनारे लाइव दिखाई जाएगी।इस मौके पर राकेश बिंदल,प्रदीप अग्रवाल,पवन वत्स ,अजय बजाड़,दिनेश फुलारा, सौरव गुप्ता मौजूद थे।

मनोज तिवारी रिपोर्ट

Previous articleमहराजगंज प्रेस क्लब द्वारा राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सौपा
Next articleबैंक मैनेजर की प्रताड़ना से त्रस्त सफाई कर्मी ने सुसाइड नोट लिखकर घर में फंदे से लटकर कर ली आत्महत्या