बोले कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष, भाजपा की सरकार में प्रदेश में बढ़ा जंगलराज, सरकार में न्याय मांगने वालों को मिल रही मौत
हरदोई। प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी एवं धीरज गुज्जर के निर्देशानुसार उन्नाव रेप/हत्याकांड के विरोध में उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान कार्यवाहक अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन के सामने तिकोनिया पार्क गाँधी बापू की प्रतिमा पर कांग्रेसजनों द्वारा उपवास रखा गया। उपवास के दौरान पूर्व विधायक खालिद गौरी ने भी उपवास रखा।
पूर्व विधायक खालिद गौरी ने सूबे की बिगड़ी कानून व्यवस्था के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में न्याय माँगना अब जानलेवा हो गया है और आम नागरिक भयभीत है।
निवर्तमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि रामराज्य का दावा करने वाली भाजपा सरकार में जंगलराज कायम है। उन्नाव रेप पीड़िता की परिवार सहित हत्या यह साबित करती है कि न्याय माँगने वालों की परिवार सहित हत्या कर दी जाएगी। अपराधी सरकार में मलाई काट रहे हैं।महिलाओं और बच्चियों के प्रति बढ़ते अपराधों को रोकने में योगी सरकार विफल रही है। पत्रकारों पर फर्जी मुकदमें लिखे जा रहे हैं और जिले में पुलिस द्वारा फर्जी गुडवर्क दिखाया जा रहा है।
इन्होंने रखा उपवास
उपवास कार्यक्रम में पूर्व विधायक खालिद गौरी, हरदोई नगर पालिका परिषद पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी जमील अहमद अंसारी,दीपेंद्र सिंह, भुवनेश ठाकुर, दीप सिंह गौर, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्भान सिंह यादव, विधि विभाग चेयरमैन देवेंद्र शर्मा, मंजू लता मित्रा, अजीत सिंह चन्देल,अशेष सिंह, विपिन श्रीवास्तव, सिकन्दर गाजी,श्रीप्रकाश मिश्रा, नन्द किशोर, इश्तियाक, शैलेन्द्र सिंह, शोएब गाजी, आरुष, एजाज अहमद, सर्वेश कुमार, भूरे सिंह यादव, मंजेश, राम प्रकाश राठौर, शिव कुमार सिंह, रोहित वर्मा, आदि कांग्रेस नेता उपवास पर रहे।
प्रखर बाथम रिपोर्ट