खैरहना क्षेत्र की नाबालिक लड़की का मामला
महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के खैरहना गांव की एक नाबालिक लड़की के साथ हुए बलात्कार व उसे बेचने के मामले में कई दिनों से रही हीलाहवाली को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए अपराधियों पर पास्को एक्ट की कार्यवाही करा दी साथ ही साथ पीड़िता के तुरन्त मजिस्ट्रेटी बयान कराने के आदेष दिये जिससे गुरूवार को पीड़िता के मजिस्टेªटी बयान कराया गया।
अपनी कार्यषैली से लोगो को न्याय दिलाने के लिए प्रचलित क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने महराजगंज आते ही जहां एक ओर बछरावां क्षेत्र में नकली टायर ट्यूब बनाने वाली फैक्ट्री पकड़कर जुर्म पर सिकंजा कसना शुरू किया वहीं खैरहना मामले में दरोगा द्वारा हीलाहवाली देख मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरन्त लड़की के 164 के बयान दर्ज कराने के आदेष दिये वहीं आरोपियों पर पास्को एक्ट की कार्यवाही करने के भी निर्देष दिये। क्षेत्राधिकारी की कार्यषैली से लोगों में काफी उत्साह है कि अब न्याय व्यवस्था में सुधार होगा।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट