महराजगंज (रायबरेली)। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रशासन की लापरवाही के चलते आखिरकार 1 छात्र अपने सीनियर छात्रों की रैगिंग का हुआ शिकार और बीती रात से लापता है घटना की सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी लाल चन्द्र सरोज वा एसओजी प्रभारी ने छात्रों सहित विद्यालय के शिक्षकों से गहनता से पूछताछ कर जल्द ही छात्र आदित्य के बरामदी का दिया आश्वासन। महराजगंज कोतवाली से महेज 1 किलोमीटर की दूरी पर कस्बा महराजगंज से सटा हुआ तथा ग्राम पंचायत बावन बुजुर्ग बल्ला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन की एक बार फिर लापरवाही हुई उजागर। नवोदय विद्यालय प्रांगण स्थित उदयगिरि हाउस से कक्षा 7 का छात्र आदित्य सिंह पुत्र घनश्याम सिंह बीती रात से लापता है। जबकि 2 वर्ष पूर्व विद्यालय के एक छात्र के साथ ऐसी ही हृदय विदारक एक घटना घटित हो चुकी है, जिसमें उस छात्र की लाश पानी की टंकी के पास मिली थी। जिसकी मौत का कारण विद्यालय प्रबंध समिति तथा स्थानीय पुलिस आज तक पता लगाने में नाकामयाब रही। जवाहर नवोदय विद्यालय में सातवीं कक्षा के छात्र आदित्य के अचानक गायब होने से हड़कंप मच गया। जब की जानकारी में यह भी आया है कि, उसकी सीनियर छात्रों के साथ रात्रि में मोबाइल फोन रखने को लेकर झड़प भी हुई थी तथा सूत्रों का कहना है कि, कक्षा 11 के छात्रों ने आदित्य को 1 घंटे तक अकेले कमरे में बुलाकर मानसिक प्रताड़ित भी किया था। जवाहर नवोदय विद्यालय का स्टाफ और छात्र ढूंढने में जुटे है। आदित्य लालगंज लोहरामऊ का रहने वाला छात्र है।
अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट