पुलिस महानिदेशक ,उत्तर प्रदेश ने समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को पत्र निर्गत करते हुए बताया कि 100 नं को 112 नं में परिवर्तित किया जाएगा। दिनांक 26 अक्टूबर 2019 से पुलिस आपातकालीन हेल्पलाइन 100 नम्बर को 112 नं में परिवर्तित कर दिया जायेगा । उल्लेखनीय है कि 112 नं . अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कई देशों में आपातकालीन हेल्पलाइन के रूप में पूर्व से ही स्थापित है । इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा उक्त 112 नं . पूरे देश में , पुलिस आपातकालीन हेल्पलाइन के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है , जिसे चरणवार प्रत्येक प्रान्त में प्रारम्भ किया जा रहा है । 3 . उक्त क्रम में इस प्रदेश के अन्तर्गत अब नागरिकों द्वारा 112 नं . डायल कर आकस्मिक पुलिस आपातकालीन सहायता प्राप्त की जा सकती है । 112 नं . तकनीकी रूप से अधिक उन्नत है तथा इसे डायल कर पुलिस , फायर , एम्बुलेन्स , जीवन रक्षक एजेंसिया ( जैसे कि SDRF ) की सेवा प्राप्त की जा सकेंगी , 4 . पुलिस हेल्पलाइन 100 नं . को 112 नं . में परिवर्तित किये जाने से प्रत्येक नागरिक की कॉल पर अविलम्ब सहायता उपलब्ध होने के साथ – साथ सूचित प्रकरण को विधिक निष्कर्ष तक पहुंचाया जायेगा । 5 . क्योंकि नागरिकों को 112 के बारे में परिचित होने में समय लगेगा , 100 मिलाने पर भी यथावत कॉल मिलेगा और प्रतिक्रिया होगी . 6 . मैं आप सभी से अपेक्षा करता हूँ कि प्रदेशवासियों को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराये जाने के क्रम में उक्त हेल्पलाइन परिवर्तन एवं इसके कारण होने वाले तात्कालिक एवं दीर्घकालिक परिवर्तन का प्रचार प्रसार अपने पर्यवेक्षणाधीन जनपदों में कराते हुए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की मंशानुरूप अगेतर कार्यवाही सुनिश्चित कराने का निर्देश दिये है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट