रायबरेली
राज्य कर्मचारी सँयुक्त परिषद के आवाह्न पर मार्च 20 के दूसरे रविवार को आरोग्य मेले में कर्मचारियो ने काला फीता बांध कर कार्य किया परिषद की मांग है कि रविवार को मेले का आयोजन किया जा रहा है जिससे मेले में डियूटी करने वाले सभी कर्मचारी साप्ताहिक अवकाश से वंचित रहते है अपने परिवार व बच्चों को भी समय नही दे पा रहे है घरेलू कार्य भी बाधित हो रहे है रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहने पर कर्मचारी अपने बच्चों को समय दे पाते थे उनके कार्य का सम्पादन भी पाते थे परंतु मेले के आयोजन से बच्चे भी परेशान रहते है।अब देखना हो इस मामले सरकार क्या सोचती हैं भी या नही।
अनुज मौर्य रिपोर्ट