प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ की जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न

98

अयोध्या

बीडीसी सदस्यों को उनके अधिकारों से किया गया है वंचित– नवनीत शुक्ला एडवोकेट।


लखनऊ में 6 अक्टूबर को अधिकारों की मांग को लेकर प्रदेश के बीडीसी देंगे धरना।

हमारे बीकापुर संवाददाता के अनुसार बीकापुर
प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ की जिला स्तरीय बैठक बीकापुर कस्बा के गौरव मैरिज लाइन में आयोजित की गई। बैठक में जनपद के सभी विकास खंडों से संघ के ब्लॉक अध्यक्ष, निर्वाचित बीडीसी सदस्यों और उनके प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष अनूप पांडेय ने किया एवं संचालन बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष पंकज सोनी ने किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत शुक्ला एडवोकेट तथा राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों का बीडीसी सदस्यों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत शुक्ला एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उनके अधिकार से वंचित किया गया है। पंचायत राज एक्ट में संशोधन करके त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था में वित्तीय अधिकार दिया जाना चाहिए। अधिकारों की मांग को लेकर 6 अक्टूबर को लखनऊ में प्रदेश स्तरीय धरने का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश के हर जिलों से भारी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा जाएगा। प्रांतीय अध्यक्ष मध्य जोन लखनऊ अनूप पांडेय ने कहा कि हर क्षेत्र पंचायत सदस्य को 1 वर्ष में कम से कम 10 लाख रुपए विकास निधि दिया जाना चाहिए। जिससे वह सम्मान के साथ अपने क्षेत्र पंचायत क्षेत्र में विकास का कार्य करा सकें। जिला उपाध्यक्ष राहुल दुबे ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के बावजूद बीडीसी सदस्य कोई वित्तीय विकास कार्य नहीं कर पाते हैं। बीडसी सदस्यों का बैठक भत्ता 1500 रुपए तथा 5000 रुपए प्रतिमाह मानदेय की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। जिला संरक्षक रामकृष्ण पांडेय ने कहा कि अपने हक की लड़ाई के लिए संगठन बराबर प्रयासरत है। सरकार को गंभीरता पूर्वक मांगों पर विचार करना चाहिए। कार्यक्रम में शुभेंद्र प्रताप सिंह बाबुल को अयोध्या जिला अध्यक्ष पद का नया दायित्व सौंपा गया तथा उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया। संगठन में जिला अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी मिलने के बाद शुभेंद्र प्रताप सिंह बाबुल ने कहा कि वह क्षेत्र पंचायत सदस्यों के समस्या और मान सम्मान के लिए सदैव तैयार रहेंगे। इस मौके पर जिला सचिव बद्री प्रसाद शर्मा, राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्य के अलावा जनपद के लगभग सभी विकास खंडों के तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य और उनके प्रतिनिधि शामिल रहे। आयोजक मंडल द्वारा आगंतुकों का आभार जताया गया।

मनोज तिवारी रिपोर्ट

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
Next articleसोहावल उपजा की बैठक सम्पन्न