प्रेस क्लब के सचिव त्रियुग नरायन तिवारी के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा

28

अयोध्या- प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी की 156,3 की याचिका की सुनवाई करते हुवे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह ने प्रेस क्लब के सचिव त्रियुग नारायण तिवारी के खिलाफ परिवाद दर्ज कर याचिकाकर्ता का बयान दर्ज करने के लिए ए सीजेएम प्रथम के न्यायालय मे आगामी 2 अगस्त को बयान दर्ज कराने का आदेश जारी किया है प्रेस क्लब के सचिव त्रियुग नारायण तिवारी पर आरोप है कि वे प्रेस क्लब अयोध्या का बोर्ड लगा कर साशन प्रसाशन को गुमराह कर रहे थे जब की प्रेस क्लब अयोध्या संस्था चिटफंड सोसायटी के द्वारा जामवन्त मार्केट शिंगार हाठ अयोध्या के पते पर पंजीकृत है और उक्त संस्था का लेटर पैड छपवा कर झूठी शिकायतें भी करते थे पूर्व सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने भी जांच कर विधिक कार्यवाही करने के लिए चिटफंड को लिखा था पर कोई कार्यवाई न होने पर प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने सीजीएम कोर्ट मे अर्जी दी थी जो अब न्यायालय ने श्री त्रिपाठी के अधिवक्ता सन्तोष वर्मा की बहस सुनने के बाद आदेश जारी किया है आप को बताते चले कि वर्ष 2017 मे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जब पहली बार अयोध्या आये थे तभी प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने एक माँग पत्र मुख्यमंत्री जी को मीडिया सेंटर के निर्माण के लिए दिया था और उनकी माँग पर 1करोड की लागत से मीडिया सेंटर बन कर तैयार हुआ है तभी से अपराधिक साजिश प्रेस क्लब करियप्पा मार्ग सिविल लाइन अयोध्या के सचिव त्रियुग नारायण तिवारी के द्वारा श्री त्रिपाठी के खिलाफ रची जा रही थी जिससे उन्हे मीडिया सेंटर के निर्माण का श्रेह न मिले और त्रियुग नारायण तिवारी मिडिया सेंटर पर प्रेस क्लब अयोध्या बन कर कब्जा कर लें पर होय हैं सोयी जो राम रच राखा उसके पहले ही कोर्ट की कार्यवाही मे फंस गये अब अगली सुनवाई 2 अगस्त को ए सीजीएम प्रथम के न्यायालय मे होगी।

मनोज तिवारी रिपोर्ट

Previous articleराम मंदिर भूमि सौदे में फंसा पेंच, ट्रस्‍ट के सचिव चंपत राय समेत 4 को कोर्ट ने किया तलब
Next articleसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार ,12 चोरी की गायब साइकिले भी बरामद