बीकापुर में शनिवार को भी लगा कोविड टीका

47

अयोध्या

टीकाकरण को लेकर युवाओं में दिख रहा उत्साह

बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में शनिवार को भी टीकाकरण जारी रहा। 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच के युवाओं में टीकाकरण को लेकर उत्साह दिखाई पड़ रहा है। सीएचसी के अधीक्षक अब्दुल खतीब अंसारी ने बताया कि शनिवार को 18 वर्ष से 44 वर्ष की उम्र के कुल 335 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया। बताया कि सीएचसी बीकापुर में 18 वर्ष से 44 वर्ष की उम्र के 216 लोगों का टीकाकरण हुआ है। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौरे बाजार में 18 वर्ष से 44 वर्ष के उम्र के 119 लोगों का टीकाकरण किया गया है। 294 लोगों द्वारा प्रथम डोज का टीका लगवाया गया। जबकि 41 लोगों को सेकंड डोज का टीका लगा। 45 वर्ष से ऊपर के उम्र के लोगों द्वारा भी सीएचसी में पहुंचकर टीकाकरण कराया गया। टीकाकरण में सीएचओ जागृति वर्मा, मैंरी, सर्वेश सुपरवाइजर सुभद्रा देवी, अखंड प्रताप सिंह आदि लोगों ने रजिस्ट्रेशन काउंटर पर रजिस्ट्रेशन चेक करवाने के बाद टीका लगवाया गया। सुबह रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लोगों की भीड़ लगी रही।

मनोज तिवारी रिपोर्ट

Previous articleभाजपा प्रत्याशी रोली सिंह बनी जिला पंचायत की अध्यक्ष पंचायत
Next articleभाजपा प्रत्याशी रंजना चौधरी के विजयी होने से गदगद भाजपाइयों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करा जीत क़ी बधाई दी