बेटिया फाउंडेशन ने की “मिशन ज्वाला” की शानदार शुरुआत

34

बेटियो को सिखाये गए आत्मरक्षा, गुड टच-बैड टच एवम दैनिक प्रक्रियाओं के गुण

हरदोई। बेटिया फाउंडेशन फाउंडेशन द्वारा शुरू किए गए मिशन ज्वाला की शानदार शुरुआत हरदोई के लालू प्रसाद शुक्ला इंटर कॉलेज भेलावा में की गई कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवम सरस्वती वंदना के साथ हुआ साथ ही साथ विद्यायल की बेटियो ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जिसके बाद विद्यायल की बेटियो को अंतर्राष्टीय खिलाड़ी पूनम तिवारी जी की टीम (रिया सिंह,कौशकी मिश्रा एवम विनय कुमार सिंह) के द्वारा आत्मरक्षा के बारे में उन्हें बताया गया जिसके बाद बेटिया फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता जी ने बेटियो को गुड़ टच-बैड के बारे में सिखाया गया एवम डॉ. चित्रा मिश्रा जी ने बेटियो को दैनिक प्रक्रियाओं के विषय मे भी विस्तृत जानकारी दी प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता जी ने कहा कि बेटियो को इन सबकी जानकारी होना बहुत आवश्यक है ताकि वो आने वाली सभी परिस्थितियों से लड़ सके और उनका डटकर सामना कर सके कार्यक्रम का आयोजन बेटिया फाउंडेशन की जिला संयोजक श्री मति निरमा देवी जी के संयोजन में किया गया।

यह लोग रहे उपस्थित

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता जी, प्रदेश संयोजक प्रखर बाथम जी, जिला संयोजक निरमा देवी जी,जिला संरक्षक डॉ. चित्रा मिश्रा जी, जिलामहासचिव गीता गुप्ता जी, जिलासचिव एकता बंसल जी, लक्ष्मी खरे जी, रीतेश गुप्ता जी, शुभाष मिश्रा जी आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

प्रखर बाथम रिपोर्ट

Previous articleआजादी के 70 सालों बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है सन्तोषपुर
Next articleजिलाधिकारी की एक और नेक पहल महिला थाने को दिया पिंक टॉयलेट