बैंक मैनेजर की प्रताड़ना से त्रस्त सफाई कर्मी ने सुसाइड नोट लिखकर घर में फंदे से लटकर कर ली आत्महत्या

123

बैंक मैनेजर की प्रताड़ना के खिलाफ लिखा सोसाइड
(मृतक की पत्नी का आरोप पेमेंट बाउचर खुद गायब कर उसके पति पर लगा रहा था फर्जी आरोप)

अयोध्या
पूराकलंदर थाना क्षेत्र में मोइया कपूर गांव के मजरे गऊ घाट गांव में एक बैंक कर्मी शिवम पांडेय ने घर मे बैंक मैनेजर से परेशान होकर फांसी लगा ली। आनन फानन में सूचना पाकर पहुची और पुलिस वालों ने दरवाजा तोड़ घर से युवक को फांसी से फ़ंदे से उतार जिला अस्पताल पहुचाया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोसित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजन को सौंप दिया है।
पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मोइया कपूर गांव के मजरे गऊ घाट में आज बुधवार करीब 2 बजे शिवम पांडेय पुत्र अमरनाथ पांडेय जो पंजाब नेशनल बैंक रुदौली में स्वीपर का कार्य करता था। बताया जाता है कि बैंक मैनेजर से परेशान होकर मैनेजर के नाम सोसाइड नोट लिखकर अपने ही घर मे फांसी लगा ली। आनन फानन में घर वालो ने इसकी सूचना पुलिस को देकर युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतारा उस समय सांस चल रही थी। जिसको पुलिस ने आनन फानन में जिला अस्पताल पहुचाया जहां डॉक्टरों ने शिवम पांडेय को मृत्यु घोषित कर दिया।
मृतक की पत्नी का आरोप उसके पति को पंजाब नेशनल बैंक रुदौली का सेकेंड अफसर राजू खुद पैसे निकाल बाउचर गायब करने का आरोप लगा रहा था बैंक उसके पति पर जो बैंक में स्वीपर का कार्य करता था जिससे कैश और बाउचर का कोई लेना देना नही था बैंक कर्मी के प्रताड़ना से उसके पति की मृत्यु हो गई पूराकलंदर थाना प्रभारी विजय सेन सिंह ने बताया कि मृतक युवक के पास से मैनेजर की प्रताड़ना के नाम एक सोसीएड नोट मिला है शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजन को शौप दिया गया है अभी इस मामले में कोई तहरीर नही मिली तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

मनोज तिवारी रिपोर्ट

Previous articleअयोध्या में विश्व की सबसे बड़ी रामलीला जिसे देखने आते हैं करोड़ो लोग
Next articleदुर्गा पूजा पंडाल में बिजली लगाते समय करंट की चपेट में आने से युवक की मौत