प्रतापगढ़-कोविड-19 संक्रामक बीमारी के कारण देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के संस्थाध्यक्ष पूज्य पंकज जी महाराज के आदेशानुसार देश की अन्य संगतों की तरह जयगुरुदेव संगत प्रतापगढ़ के सेवादार जयगुरुदेव संगत के अध्यक्ष श्री सूर्यबली सिंह की अगुवाई में प्रतिदिन हजारों भूखे, असहाय लोगों का दुःख-दर्द बांटने में अनवरत लगे हुए हैं।जयगुरुदेव संगत के सेवादार सुबह-शाम चिलबिला फ्लाई ओवर के नीचे ,रंजीतपुर दलित बस्तीएवं नगर क्षेत्र के रामलीला मैदान, अचलपुर खानाबदोश बस्ती, टेऊँगा व चिकित्सालयों के साथ कई अन्य जगहों पर उत्साहपूर्वक भोजन वितरण कर रहे हैं।साथ ही प्रशासन के आदेशों का पालन भी किया जा रहा है।भण्डारे की गाड़ी देखते ही जरूरतमंदों के चेहरों की खुशी देखते ही बनती है ।सब इसे बाबा जयगुरुदेव जी महाराज की कृपा मान रहें हैं ।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट