रायबरेली। सपा की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का कार्यक्रम एक सितम्बर से 31 अक्टूबर तक होने जा रहा है। जिसके लिए पार्टी के सभी बीएलओ एवं पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने बूथों पर जाकर देखने का कार्य करें, यदि मतदाता सूची में नाम नहीं शामिल है तो फार्म भरकर नाम बढ़ाने का कार्य करें, साथ ही पार्टी के विधायक एवं पूर्व विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी रखे कि निर्वाचक नियमावली का कार्य सुचारू रूप से हो रहा है कि नहीं। यदि पूर्व में हुए पुनरीक्षण में फार्म भरे गये हों, लेकिन सूची में नाम न शामिल किया गया हो तो उसका विवरण जिला संगठन को दें ताकि जिला प्रशासन कि लापरवाही को उजागर किया जा सके। प्रस्तावित मतदाता सूची में तमाम गड़बडिय़ां हैं, जिसे सपा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। बैठक में हाजी मो. इलियास, रामसेवक वर्मा, ओपी यादव, पारूल बाजपेयी, आरपी यादव, रवीन्द्र पाण्डेय, मिश्री लाल चौधरी, रवीन्द्र पांडेय, राम सिंह यादव, राजेन्द्र यादव, माताफेर, नजीर खान, बाबूलाल पासी, शशी यादव, दिलीप कुमार, इल्तिफाज हुसैन, वंशराज यादव, रामसनेही यादव, वीरेन्द्र यादव, जेपी यादव, हरीकृष्ण यादव, पवन यादव, पुजारी, विनोद रावत, शिव बहादुर फौजी, बुधेन्द्र सिंह, सुरेश पासी, जगतपाल, मो. अकरम, रामनेवाज यादव, शिवकुमार गुप्ता, डॉ. एमआई जावेद, नदीम कासिम, शैलेश मिश्रा, देवतादीन यादव, उमाशंकर चौधरी आदि उपस्थित रहे।