रायबरेली। चन्दावती पत्नी स्व. विजय बहादुर निवासी ग्राम पूरे कथिकन मजरे शोरा थाना हरचन्दपुर में जेपीयादव थाना प्रभारी मिलएरिया के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। प्रार्थिनी का पुत्र दयाशंकर (25) को प्रतिपक्षी ने जबरदस्ती आरोपित कर गिरफ्तार कर 27 अप्रैल, 2017 को उठा ले गये थे उसको जेल भेज दिया, जो जमानत से 23 जून, 2017 को रिहा किया गया। उसके बाद प्रार्थिनी का पुत्र बाहर दूसरे शहर में चला गया। वह बाहर ही था कि प्रतिपक्षी का स्थानान्तरण थाना मिलएरिया को हो गया। प्रतिपक्षी थाने के एक सिपाही तथा एक दरोगा अखिलेश पाल को प्रार्थिनी के घर भेजा और कहलवाया कि डेढ़ लाख भेज दो नहीं तो तुम्हारे खिलाफ मुकदमा मिल एरिया में दर्ज करवा देंगे। आठ सितम्बर को रात्रि एक बजे प्रार्थिनी के घर प्रतिपक्षी व अखिलेश पाल दोनों लोगों के साथ पांच-छह लोग सादी वर्दी में पहुंचे और उसके घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गये। घर में प्रार्थिनी व उसकी पुत्री आदि लेटी हुई थी। उन्होंने कहाकि मैं दयाशंकर को पकडने आया हूं जबकि पहले से ही प्रतिपक्षी को मालूम है कि दयाशंकर दूसरे शहर में मजदूरी करता है। इससे यह साबित होता है कि किसी दिन प्रतिपक्षी प्रार्थिनी को परेषान कर रहा है। ज्ञापन देने वालों में चन्दावती, लक्ष्मी देवी, अनामिका, नीरज, ज्योति आदि रही।