भेलसर(अयोध्या)भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में लगभग 11 बजे पहुच मेले का निरीक्षण किये।साथ ही कोविड टीकाकरण का जानकारी भी ली।
विधायक ने कहा कि कोविड टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जाय और गांव गांव कैम्प भी लगाकर लोगो को टीका लगवाया जाय।मौजूद दवाओं आदि के बारे में जानकारी ली।साथ ही सीएमओ को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के आयोजन को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए।जिससे ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को फायदा मिल सके।पीएचसी सैदपुर में करीब एक दर्जन मरीजों का बीपी,शुगर,हीमोग्लोबिन,कोरोना एंटीजन की जांच की गई।स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात इन मरीजों को निशुल्क दवाएं दी गईं।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पांडेय,शीतला प्रसाद शुक्ला,वैजनाथ यादव,श्याम यादव,पंकज सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।
मनोज कुमार तिवारी रिपोर्ट