सरकारी सिस्टम व सरकार के दावे इस परिवार के लिए हो रहे खोखले साबित

72

प्रतापगढ़- जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज तहसील के अंतर्गत जददो पुर गांव में एक परिवार ऐसा भी है जिसे सरकार की दिव्यांग पेंशन मिलती है वरना इस परिवार में खाने पीने के लिए कुछ भी नहीं है इस परिवार का मुखिया दिव्यांग है जिनका नाम छेदीलाल हरिजन पुत्र रामाश्रय हरिजन है तथा इनका दिव्यांग पुत्र पप्पू पुत्र छेदीलाल है ये पिता पुत्र बीमारी की हालत में चारपाई पर लेटे हैं

ना ही इनको कोटेदार के द्वारा खाने के लिए राशन नहीं मिलता है ना ही ग्राम प्रधान इस परिवार को सरकारी सुविधाएं मुहैया करा रहा है ना ही इस परिवार को आज तक शौचालय मिला है ना ही रहने के लिए प्रधानमंत्री आवास या मुख्यमंत्री आवास भला सोचिए सरकारी योजनाएं प्रतापगढ़ जनपद में किस कदर परवान चढ़ रही हैं सबसे बड़ा सवाल यह है कि वहीं गांव के मजदूर पिता पुत्र को अन्य परिवार व दूसरों के यहां से मांग कर इनको भोजन करवा रहा हैं वहीं मजदूर राम निहोर पुत्र लोकई निवासी जददो पुर का कहना है कि अब हम इनको कब तक भिक्षा मांग के भोजन की व्यवस्था करेगे वहीं गांव के राजेंद्र प्रसाद मिश्रा पुत्र जगदीश प्रसाद मिश्रा निवासी जददोपुर अपने घर से राशन लेकर किसी प्रकार से इस परिवार की मदद कर रहे हैं इन लोगों का कहना है कि सरकार भले ही लाख दावा करें लेकिन इस गांव सभा में सब कुछ गड़बड़ झाला है वही छेदीलाल की पुत्री की बेटी को इन लोगों ने बुलाकर किसी प्रकार से मांग मांग कर इन लोगों को भोजन बनाकर जिंदा रखी हैं इस बेटी का नाम है अंशु देवी इसका कहना है कि गांव में केवल एक दो लोग मेरी व मेरे नाना मामा की मांग मांग कर भोजन का प्रबंध कर रहे हैं आप पत्रकार साहब घर के अंदर आ करके देखलो ये ही दो लोग भोजन करवा रहे हैं लेकिन अब इनके बस की भी बात नहीं है सोचिए जरा ये पिता पुत्र की दवा ईलाज भी नहीं हो रहा है ।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleशासन के आदेश को ना मानना विद्यालय प्रबंधन को पड़ा महंगा मुकदमा दर्ज
Next articleजिलाधिकारी ने सभी माल बंद करने के दिये सख्त निर्देश