अयोध्या:
चार आरोपी गिरफ्तार, नगदी, तमंचा, कारतूस, बाइक, मोबाइल और लूटे गए जेवरात बरामद
वादी मुकदमा ज्वेलर्स ही निकला लूट का मुख्य सूत्रधार
हमारे बीकापुर संवाददाता के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट धर्मगंज मार्ग पर शुक्लहिया मोड़ के पास 15 जुलाई गुरुवार को दिनदहाड़े सर्राफा व्यवसाई से हुई कथित करीब 4 लाख रुपए कीमत के आभूषण की लूट की घटना का खुलासा हो गया है। पुलिस के अनुसार वादी मुकदमा ज्वेलर्स प्रद्युम्न सोनी निवासी खजुरहट द्वारा ही लूट की घटना का स्वांग रचा गया था। और बाद में दो आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर चोरी का मुकदमा भी दर्ज कराया था। लूट की घटना में गिरफ्तार किए गए 4 आरोपियों के पास से 4000 रुपए नगद, 315 बोर का दो अवैध तमंचा, एक मेड इन चाइना पिस्टल, तीन कारतूस, दो बाइक, दो मोबाइल सहित लूटे गए आभूषण की बरामदगी भी पुलिस द्वारा कर ली गई है। कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमे में लूट, बरामदगी, आर्म्स एक्ट की धारा भी बढ़ाई गई है। एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा घटना का खुलासा करते हुए बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर रविवार को गठित की गई कोतवाली पुलिस टीम एवं स्वाट टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्र के उसरी तिराहा के पास भीखीसराय मोड से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोनू अंसारी उर्फ राशिद निवासी पटेला थाना खुटहन जनपद जौनपुर, प्रदुम्न सोनी निवासी खजुरहट थाना बीकापुर, हनजला उर्फ सादिक निवासी पटेला थाना खुटहन जनपद जौनपुर तथा चाँद अली उर्फ हजरत अली निवासी सीताराम का पुरवा साहबुद्दीनपुर थाना तारुन शामिल है। मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी मोनू अंसारी अंतर्जनपदीय तथा हनजला उर्फ सादिक एवं चांद अली शातिर लुटेरे हैं। जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में लूट और चोरी सहित अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
मनोज तिवारी रिपोर्ट