अयोध्या:
हमारे गोसाईगंज संवाददाता के अनुसार नगर से बीचो-बीच होकर जा रही फोरलेन सड़क को बाईपास करवाने के लिए सांसद लल्लू सिंह से मांग किया जिस पर सांसद लल्लू सिंह ने गोसाईगंज नगर के व्यापारियों को भरोसा दिलाया था कि नगर के बीच से फोरलेन सड़क को नहीं जाने दिया जाएगा नहीं तो बहुत से व्यापारी बेरोजगार हो जाएंगे । व्यापारियों की मांगों को लेकर सांसद लल्लू सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वह परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर अवगत कराया था कि अगर गोसाईगंज नगर से होकर फोरलेन सड़क जाती है तो बहुत से व्यापारी बेरोजगार हो जाएंगे आखिरकर सांसद लल्लू सिंह की मेहनत रंग लाई और गोसाईगंज नगर को बाईपास मिल गया अब फोरलेन सड़क गोसाईगंज नगर के बाहर से होकर जाएगी जिसकी स्वीकृति कैबिनेट से मिल चुकी है जब व्यापारियों को बाईपास की सूचना मिली तो भाजपा नेता प्रदीप जयसवाल की अगुवाई में सैकड़ों व्यापारी पहुंचकर सांसद लल्लू सिंह को माला पहनाकर आभार व्यक्त किया जिस पर सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि गोसाईगंज नगर से हमारा पुराना नाता है और हमसे जितना हो सकेगा हम वहां के व्यापारियों के लिए करते रहेंगे जिस पर गोसाईगंज से गए व्यापारियों ने लल्लू सिंह जिंदाबाद है कि नारे लगाए सांसद लल्लू सिंह के आवास पर बधाई देने वाले व्यापारियों में भाजपा नेता प्रदीप जयसवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय पराग पूर्व चेयरमैन श्री नाथ गुप्ता श्री प्रकाश जयसवाल, बजरंग प्रसाद चौरसिया भाजपा जिला मंत्री शेखर जयसवाल सभासद अवधेश स्वर्णकार राम जी सोनी दिनेश जयसवाल त्रिलोकी प्रसाद मोदनवाल आदि बहुत से व्यापारी ने सांसद लल्लू सिंह का आभार व्यक्त किया।
मनोज तिवारी रिपोर्ट