सीएचसी बीकापुर में कोविड टीकाकरण अव्यवस्था का शिकार

43

अयोध्या

रजिस्ट्रेशन काउंटर के बाहर उमस गर्मी और चिलचिलाती धूप में लगी लंबी लाइन में लोग परेशान

टेंट छाया पेयजल और बैठने की व्यवस्था ना होने से धूप में बुजुर्गों महिलाओं और बीमार लोगों को हो रही है दिक्कत

बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बीकापुर में कोविड टीका करण अव्यवस्था का शिकार है। सोमवार सुबह से ही टीकाकरण के लिए आए सैकड़ों लोग रजिस्ट्रेशन काउंटर के बाहर अस्पताल परिसर में चिलचिलाती धूप उमस और गर्मी में धूप में लाइन लगाकर घंटों खड़े नजर आए। जिसमें तमाम बुजुर्ग और महिलाएं शामिल थी। धूप के चलते कई लोगों को चक्कर भी आ रहे थे। टेंट की व्यवस्था ना होने के कारण बरामदे के बाहर धूप में लाइन और भीड़ लगी रही। अस्पताल प्रशासन द्वारा टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों के लिए बैठने के लिए कुर्सी और धूप से बचाव के लिए परिसर में छाया और टेंट की व्यवस्था नहीं की गई है। पेयजल की व्यवस्था भी नहीं हुई है। ऐसे में मजबूरी बस लोग चिलचिलाती धूप में लगी लाइन में खड़े होकर घंटों अपनी पारी का इंतजार करते रहते हैं। घंटों धूप में लाइन लगाकर खड़े होने में सबसे अधिक दिक्कत बीमार लोगों, महिलाओं और बुजुर्गों को पेश आ रही है। कोरोना गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो पा रहा है। और ना ही टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जागरूक ही किया जा रहा है। हाथ धोने के लिए पानी सैनिटाइजर की व्यवस्था भी टीकाकरण स्थल पर नहीं हुई है। टीकाकरण कराने के लिए आए तमाम लोगों के चेहरे पर मास्क भी नजर नहीं आया। जबकि जब कोविड टीका करण की शुरुआत हुई थी तो अस्पताल प्रशासन द्वारा रजिस्ट्रेशन काउंटर बरामदे के बाहर परिसर में धूप से बचाव के लिए टेंट और बैठने के लिए कुर्सी तथा पेयजल के लिए पानी की व्यवस्था की गई थी। लेकिन अब सभी व्यवस्था गायब हो चुकी है। सोमवार को सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ कोविड टीका लगवाने के लिए उमड़ पड़ी। छाया और टेंट की व्यवस्था ना होने कारण उमस गर्मी और कड़ी धूप में लोग घंटों खड़े होकर अपने नंबर आने का इंतजार करते रहे। कुछ लोगों द्वारा शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की गई है।

मनोज तिवारी रिपोर्ट

Previous articleसांसद को माला पहनाकर व्यापारियों ने आभार व्यक्त किया
Next articleबीजेपी MLC ने ब्राह्मण के नाम पर प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज का नाम करने की मांग की