साले का अपहरण कर हत्या कारित करने वाले जीजा सहित 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार –

40

बाराबंकी

बताते चले की डाकू पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम कनवा थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी ने थाना हैदरगढ़ पर तहरीर दी कि दिनांक 29.11.2020 को उनके दामाद अनूप पुत्र गजराज निवासी पटवाखेरा थाना नगराम जनपद कमिश्नरेट लखनऊ के फोन आने के उपरान्त उनका पुत्र धीरू (उम्र करीब 24 वर्ष) घर से समय 09.00 बजे निकला था, जिसके बाद काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई पता नही चल रहा है। प्रार्थी को पूर्ण शंका है कि उसके पुत्र धीरू उपरोक्त को उसके दामाद अनूप उपरोक्त ने ही अपने कब्जे में रोक रखा है। इस सूचना पर थाना हैदरगढ़ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 425/20 धारा 342 भादवि बनाम अभि0 अनूप उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
सालो से स्थानीय पुलिस हवा मे हाथ पैर मार रही नही पहुच सकी अपराधियों तक पुलिस के हाथ पुलिस अधीक्षक बांराबकी के निर्देशन मे तेज तर्रार हाल मे ही आई सीओ हैदरगढ़ डा बीनू सिह ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण अनावरण करते हुए अभियुक्तगण अनूप पुत्र गजराज निवासी पटवाखेरा थाना नगराम जनपद कमिश्नरेट लखनऊ 2- विमलेश वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा निवासी ग्राम पटवाखेरा थाना नगराम जनपद कमिश्नरेट लखनऊ, मूल निवासी ख्वाजापुर थाना आसियाना जनपद कमिश्नरेट लखनऊ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अनूप से पूछताछ बताया कि घर में पत्नी से कहा सुनी व विवाद होने पर मेरे ससुर व साले घर पर आकर मुझसे गाली गलौज करते थे जिससे मेरी गांव में काफी बेइज्जती होती थी। इसी बात से क्षुब्ध होकर मैने अपने साले धीरू को विमलेश उपरोक्त से काम के बहाने बुलवाया की थी हत्या क्षेत्राधिकारी डा बीनू सिह के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार वर्मा थाना हैदरगढ़ उ0नि0 श्सुभाष चन्द्र यादव उ0 नि0 कन्हैया कुमार यादव हे0 का0 रामशंकर यादव, हे0का0 प्रदीप कुमार मिश्रा का0 सोनू यादव, का0 विनय प्रताप सिंह, का0 अरूण कुमार पुलिस टीम को मिली बडी सफलता मिली।

शैलेश नीलू रिपोर्ट

Previous articleगृहस्थ आश्रम से बड़ा कोई आश्रम नहीं:आचार्य शैलेंद्र महाराज
Next articleविश्व विकलांगता दिवस पर दिव्यांग बच्चों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का दम