प्रतापगढ़
मथुरा के परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी पूज्य पंकज जी महाराज के आदेशानुसार जयगुरुदेव संगत -प्रतापगढ़ ने लाकडाउन के प्रारंभ से अब तक पिछले 27 दिन में सुबह-शाम मिलाकर 101480 लोगों का पका भोजन वितरित किया है, जिसमें प्रतिदिन दाल/ कढ़ी, सब्जी, चावल, तहरी, रोटी/पूड़ी आदि गुणवत्तायुक्त भोजन शामिल रहता है। भोजन बनाने का कार्य संस्था के स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं द्वारा जयगुरुदेव आश्रम चिलबिला, प्रतापगढ़( उत्तर प्रदेश) में किया जा रहा है।
जयगुरुदेव संगत प्रतापगढ़ के अध्यक्ष श्री सूर्यबली सिंह के अनुसार भोजन वितरण का महा अभियान आगे भी लाकडाउन समाप्त होने तक अनवरत चलता रहेगा ।जयगुरुदेव संगत का यह भोजन महाप्रसाद वितरण चिलबिला एवं नगर क्षेत्र की अनेक दलित बस्तियों, खानाबदोश बस्तियों ,मजदूरों एवं अस्पतालों के बेसहारा मरीजों एवं रेलवे स्टेशन के पास के जरूरतमंदों के बीच चल रहा है। जयगुरुदेव संगत तहसील- कुंडा एवं जयगुरुदेव संगत तहसील- लालगंज अझारा द्वारा भी उत्साह पूर्वक भोजन वितरण किया जा रहा है ।जयगुरुदेव संगत के इस अथक प्रयास को देखकर जन भावनाएं बाबा जयगुरुदेव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना नहीं भूलती।
इस भोजन वितरण के दौरान शासन के दिशा -निर्देशों का पालन करते हुए सेवादारों द्वारा कोरोना से बचाव का उपाय एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है ।इस भोजन वितरण में श्री राजकुमार विश्वकर्मा, रामकृष्ण मिश्र ,अजय सिंह, प्रहलाद जायसवाल ,वीरेंद्र यादव ,बृजलाल गौड़ ,विवेक सौरभ, आनंद चौधरी ,सौरभ सिंह, विश्राम निर्मल ,जगतपाल यादव ,शिव साहब, प्रदीप ,सचिन, लाल बहादुर समेत कई सेवादार पूरे उत्साह से लगे हुए हैं।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट