महराजगंज (रायबरेली)। कर्मचारी-शिक्षक-अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले शिक्षकों ने ब्लाक संसाधन केंद्र पर धरना दिया । धरना प्रदर्शन के दौरान विशाल संख्या मे एकत्र शिक्षको ने नई पेंशन नीति को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की बात कहीं । मंच के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद अवस्थी ने बताया कि प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर 6 फरवरी से 12 फरवरी तक पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार हड़ताल की गई है, जिसके तहत शिक्षक अपने अधिकारो मे हो रहे हनन को लेकर हड़ताल करने को मजबूर हैं। इस दौरान मंत्री प्रदीप चौरसिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नई पेंशन व्यवस्था पूरी तरह असफल रही है क्योंकि कर्मचारियों को सरकार से मिलने वाला अंशदान का कहीं अता पता नही चल पा रहा हैं इसलिए सरकार को कर्मचारियों के हित को ध्यान मे रख पुरानी पेंशन बहाल करना चाहिए । वही संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुजीत चौधरी ने अपने संबोधन मे कहा कि नई पेंशन व्यवस्था एक प्रकार का नीतिगत घोटाला है जिसमें केवल निजी कंपनियों का ही लाभ होना हैं जिससे कर्मचारी वर्ग स्वयं को ठगा महसूस कर रहा है। शिक्षक मोहम्मद नसीम ने अपने संबोधन में दोनों पेन्शनों के मध्य जमीन आसमान का फर्क बताया। कार्यक्रम का संचालन इरशाद अहमद ने किया । मौके पर जिला प्रचार मंत्री उमेश गुप्ता ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष मोहित वर्मा ,दयाशंकर अवस्थी, अनुपम ,शालिनी पांडे, दिलीप अवस्थी, दिव्य प्रताप सिंह , सावित्री दीवान ,रणविजय सिंह, कीर्ति कुमार मिश्रा ,सत्येंद्र गुप्ता, हिमांशु ,संतोष गुप्ता, मोहम्मद सगीर ,के.बी.सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : टीपी यादव