बैंक अपराध कम करने हेतु चलाया चेकिंग अभियान

67

बैंक में सीसीटीवी कैमरे, फायर सिलेण्डर व सुरक्षा गार्ड तैनात करने के निर्देश

डीह (रायबरेली)। आये दिन सुनने को मिलता है कि बैंको से खाताधारक पैसा निकालकर बैंक के बाहर जैसे ही आते है वहाँ पहले से लगे टप्पेबाजो के ठगी के शिकार हो जाते हैं। जब तक पीडि़त कुछ समझ पाता है तब तक ठगी करने वाला वहाँ से रफूचक्कर हो जाता है। ऐसे मामलों से निपटने के लिए थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने अपने मातहतों को बैंकों की चेकिंग तथा वहाँ मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजरें रखने के सख्त निर्देश दे रखे हैं। शनिवार को सुन्दरगंज चौराहे स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा को चौकी इंचार्ज नारायण कुमार कुशवाहा अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। बैंक के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों व अन्य वाहन स्वामियों को सख्त निर्देश दिया कि बैंक के सामने यदि किसी भी वाहन को पाया जाएगा तो उसे सीज कर दिया जाएगा। बैंक के पास ही खड़ी एक बुलेट व एक हीरो डीलक्स बाइक पर नम्बर प्लेट मानक अनुरूप न पाकर बैंक कर्मी को कड़ी फटकार लगाई और नम्बर प्लेट सही ढंग से लगवाने को कहा। वहीं बैंक में सीसीटीवी कैमरे, फायर सिलेंडर व बैंक सुरक्षा गार्ड को चेक किया जिसमें बैंक के फायर सिलेंडर एस्पायर पाए गए। बैंक के बाहर मेन गेट पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगा पाया। बैंक सुरक्षागार्ड भी तैनात नही था जिसपर चौकी इंचार्ज ने शाखा प्रबंधक को बैंक की सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा गेट पर लगवाने, फायर सिलेंडर को बदलवाने एवं बैक में सुरक्षा गार्ड की तैनाती करवाने के लिए बैंक सूचना रजिस्टर पर लिखित निर्देश जारी किया। चेकिंग टीम में चौकी इंचार्ज नारायण कुमार कुशवाहा के साथ कांस्टेबल सुमित शर्मा, अभिषेक कुमार,गार्ड अखिलेश कुमार मौजूद रहे। लोगों ने ऐसे चेकिंग अभियान चलाये जाने के लिए चौकी इंचार्ज के साथ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। लोगों ने कहा कि इसी तरह पुलिस बैंकों की चेकिंग करती रहे तो बैंको के बाहर हो रही ठगी व लूट जैसी घटनाओं से लोग सुरक्षित रहेंगे।

अनुज मौर्य /खुर्शीद रिपोर्ट

Previous articleचेकिंग के दौरान वाहन चालक इधर उधर भागते नज़र आए
Next articleसेवानिवृत्त हुए शिक्षक को किया सम्मानित