सफाई कर्मी को अपना वोट का अधिकार न बताना पड़ा भारी लेखपाल ने जमकर पीटा

236

रायबरेली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुले मंच से जिन सफाई कर्मियों के पैर धोते हैं और देश को इन स्वच्छता दूतों के सम्मान का साफ संदेश देते है उन्ही सफाई कर्मचारी की पिटाई रायबरेली के एक दबंग एवम विवादित लेखपाल ने सरेआम कर दी। पिटाई का कारण भी कोई बहुत बड़ा नही था। वरिष्ठ अधिकारियों से गलबहियों के कारण दबंग बने लेखपाल को न तो जिलाधिकारी का डर है न चुनाव आयोग का। फिलहाल पिटाई कांड से आक्रोशित सफाई कर्मियों ने न्याय न मिलने तक कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी।
रायबरेली जिलाधिकारी ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए ड्यूटी वाले कर्मचारियों को बैलेट से वोट करने के लिए बुला रखा था। जिसमे जिले में कार्यरत सफाई कर्मी भी आये थे। ड्यूटी पर तैनात लेखपाल सुनील सोनकर ने सफाई कर्मी से वोट और प्रत्याशी चयन पर सवाल किया तो सफाई कर्मी ने इसे अपना गोपनीय अधिकार बता कर मना कर दिया। न सुनते ही लेखपाल महोदय आग बबूला हो गए। जब तक सफाई कर्मी कुछ समझ पाता तमतमाये लेखपाल ने लात जूतों की बौछार कर दी और बैलेट पेपर को फाड़ दिया साथ ही मौके से रफूचक्कर हो गया। फिर क्या नाराज सफाई कर्मियों ने अपनी साथी की पिटाई से आग बबूला हो गए और पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचे पर जब वहां एसपी नही मील तो जिला अधिकारी कार्यलय पर जा पहुचे और जिला अधिकारी से आप बीती बताई। जिला अधिकाती ने आस्वाशन देकर मामले को किसी तरह शांत करवाया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजब एंबुलेंस में मरीज के बजाए जा रही थी भाजपा की चुनाव सामग्री फिर हुआ ये
Next articleऐश्वर्या सिन्हा ने सीबीएससी में जिले का नाम किया रोशन पूरे भारत में मिला दूसरा स्थान