योगीराज में पुलिस कस्टडी में दलित युवक की मौत

85

  • अवैध धन उगाही में मशहूर चौकी प्रभारी इन्हौना का सनसनीखेज कारनामा

  • 3 दिन कस्टडी में रहकर पुलिस प्रताड़ना से दलित युवक ने गंवाई अपनी जान

  • एसपी डा.ख्याति गर्ग,एएसपी दयाराम सरोज व क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह की निगरानी में सर्किल तिलोई समेत जनपद व गैर जनपदों का भारी पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद

तिलोई/ अमेठी– यूपी के बाबा योगीराज में एक दलित युवक की पुलिस थाने में पुलिस प्रताड़ना से हुई दर्दनाक मौत का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है घटना जनपद अमेठी के थाना शिवरतनगंज पुलिस का है बताते चलें कि शिवरतनगंज थाने की रिपोर्टिंग चौकी इन्हौना प्रभारी द्वारा एक युवक को चोर होने की आशंका मे शुक्रवार देर रात्रि गिरफ्तार कर पूछताछ हेतु चौकी लाया गया था जहां युवक को संदिग्ध चोर मानते हुए चौकी इंचार्ज ने युवक को चौकी लाकप में ठूंस दिया सूत्रों की मानें तो इस बीच संदिग्ध युवक को इन्हौना चौकी पुलिस ने कड़ी यात्नायें भी दी हैं जो संदिग्ध युवक झेल नहीं पाया अन्तत:तीसरे दिन उसकी पुलिस कस्टडी में ही दर्दनाक मौत हो गयी जिसे देख पुलिस पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया जानकारी पाते ही आनन-फानन फानन थानाध्यक्ष ज्ञानचंद शुक्ला ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया तत्पश्चात पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को देते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

पुलिस थाने में युवक की मौत की सूचना मिलते ही अमेठी पुलिस अधीक्षक डा.ख्याति गर्ग,अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज व क्षेत्राधिकारी तिलोई राजकुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर किसी भी अनहोनी की अशंका को देखते हुए मौके पर सर्किल तिलोई व जनपद तथा गैर जनपदों का भी भारी पुलिस तैनात कर दिया है विवरण के अनुसार थाना शिवरतनगंज क्षेत्र की रिपोर्टिंग चौकी इन्हौना कस्बा इन्हौना मे शुक्रवार की देर रात्रि एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ा था जिसे स्थानीय पुलिस पकड़ कर चौकी लेकर चली गई लेकिन जन्माष्टमी का त्यौहार होने के कारण सभी पुलिसकर्मी व्यस्त थे सुबह चौकी प्रभारी धीरेंद्र कुमार वर्मा ने पकड़े गये युवक को थर्ड डिग्री देकर पूछताछ किया जिसमें उसने चोरी की घटना को स्वीकार ना करके अपनी रोजी रोटी के लिए कानपुर जाने की बात को बताया था लेकिन विवादित चौकी प्रभारी ने मौके की नजाकत को भांपते हुए शनिवार को थाने में मनाई जाने वाली जन्माष्टमी को ध्यान में रखते हुए उसे थाने में आमद करा कर अपना पल्लू झाड़ने का काम किया।

बताते हैं कि जब थाना प्रभारी ज्ञानचन्द्र शुक्ला को उसकी हालत गंभीर बताई गई तो वह शीघ्र ही युवक को इलाज हेतु सीएचसी सिंहपुर लेकर भागे लेकिन तब तक युवक की मौत थाने में पहले ही हो चुकी थी हो चुकी थी बावजूद थानाध्यक्ष उसे उपचार हेतु सीएचसी केन्द्र सिंहपुर लेकर गए जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

उक्त प्रकरण में पुलिस कप्तान डॉ. ख्याति गर्ग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी को तत्काल निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दी लेकिन पुलिस कप्तान द्वारा हाल ही मे मीडिया को दिए गये कानूनी इंटरव्यू के तहत इस बड़ी घटना के बाद पूरा का पूरा थाना यथास्थिति होने से पुलिस कप्तान के बयानों पर सवालिया निशान लगा रहे हैं वहीं दलित की मौत पर पहुंची मीडिया से कोई बात नि करके सीधे बंद कमरे में अधिकारियों से बात करना कहीं दलित को न्याय से वंचित तो नहीं किया जा रहा है पुलिस कप्तान के बंद कमरे में बात करने से जनता में पुलिस विभाग पर सवालिया निशान बनकर उठ रहे हैं।

वहीं मृतक रामऔतार पासी पुत्र राम अभिलाख पासी गांव भिखारीपुर मजरे पन्हौना थाना शिवरतनगंज के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा रामऔतार 23 तारीख को कानपुर रोजी रोटी कमाने बात घर पर बोल कर घर से निकला था परंतु उसी दिन से उसका कोई पता नहीं चला आज सुबह थाने से उसकी मौत की सूचना आई जिसके बाद हम लोग सीएचसी सिंहपुर पहुंचे जहां पर रामऔतार का शव हम लोगों प्राप्त हुआ।

खबर लिखे जाने तक इस सम्बन्ध जनपद अमेठी के उच्च अधिकारियों से संपर्क किया गया लेकिन कोई ठोंस जवाब नहीं मिल सका सूत्रों की मानें तो इस थाने में दलित युवक रामऔतार की मौत को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है तथा पीड़ित परिवार को उचित जांच कर न्याय का भरोसा दिलाया गया है।

वीरेंद्र सिंह रिपोर्ट

Previous articleआफत बनकर पूरे परिवार पर गिरी घर की छत
Next articleयोगा स्टेट चैंपियनशिप में प्राथमिक विद्यालय लालपुर सरेनी की देवांशी का जबरदस्त प्रदर्शन