ग्राम पंचायत सोशल आडिट के नाम पर हो रहा खेल 3 घण्टे मे हो रहा 3 दिन का काम

172

प्रतापगढ़। बिकास खण्ड मान्धाता के रामनगर मे ग्राम पंचायत सोशल आडिट टीम आई और ग्राम प्रधान के घर पर एक ही स्थान पर बैठ कर जाच करने लगी।लैट्रिन आवास खड़न्जा नाली आदि पर घण्टे दो घण्टे मे आपस मे चर्चा गांव के सदस्य कर ही रहे थे की प्रधान पुत्रो ने सदस्यो के ऊपर आक्रोशित हो गये। तथा घर से चले जाने के लिए बोलने लगे, उसके बाद जब सदस्यो के द्वारा आडिट टीम के इंचार्ज से खुली बैठक के लिए समय की जानकारी लेने की कोशिश की तो पुन: प्रधान पुत्रो के द्वारा पंचायत सदस्यो के साथ हाथापाई की कोशिश करते हुए भविष्य मे गम्भीर परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए अपने घर के दरवाजे से हटा दिया , यदि ग्राम पंचायत के कार्यो मे सदस्यो की आवश्यकता नहीं है तो सरकार द्वारा इस चयन को समाप्त कर देना चाहिए इसको लेकर ग्रामसभा के लोगो मे भारी आक्रोश।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleजब एनटीपीसी की सुरक्षा घेरा तोड़कर घुसा बांग्लादेशी
Next articleजिलाधिकारी के आदेशों के बाद भी वन विभाग की उदासीनता के चलते चल रहे हरे पेड़ो पर आरे…