तिलोई (अमेठी)। पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तिलोई श्री राजकुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.11.2019 को प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना मोहनगंज मय हमराह के अभियुक्त 1.मो0शकील उर्फ दुद्दी पुत्र मो0 खलील 2.कल्लू उर्फ मो0 ऐश पुत्र मो0 शकील उर्फ दुद्दी निवासीगण ग्राम मनीमनोहर थाना मोहनगंज मय 02 अदद तमंचा व 05 अदद कारतूस व 13,77,850 रूपये नगद के साथ स्थान प्राथमिक विद्यालय मनीमनोहर से समय 07:40 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया थाना हाजा मु0अ0सं0 399/19 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम बनाम शकील व मु0अ0सं0 400 /19 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम बनाम कल्लू पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तारी का स्थानः– प्राथमिक विद्यालय मनीमनोहर *दिनाँक* 26.11.2019 *समय* 07:40 बजे प्रातः
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.मो0शकील उर्फ दुद्दी पुत्र मो0 खलील निवासी ग्राम मनीमनोहर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी । (01 अदद तमंचा व 02 अदद कारतूस 315 बोर जिन्दा व रूपये नगद 46380/00 बरामद)
2.कल्लू उर्फ मो0 ऐश पुत्र मो0 शकील उर्फ दुद्दी निवासी ग्राम मनीमनोहर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी । (01 अदद तमंचा व 03 अदद कारतूस जिन्दा व रूपये नगद1331470/00 बरामद)
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
1.मु0अ0सं0 399/19 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम बनाम शकील थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
2. मु0अ0सं0 400/19 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम बनाम कल्लू थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
बरामदगी-
1. 02 अदद तमंचा
2. 05 अदद कारतूस 315 बोर ।
3. रूपये 13,77,850/ नगद । *( तेरह लाख सतहत्तर हजार आठ सौ पचास रूपये मात्र )*
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. प्र0नि0 राजेश कुमार सिंह थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
2. उ0नि0 बी0एल0 रावत थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
3. का0 अनिरूद्ध यादव थाना मोहनंज जनपद अमेठी।
4. का0 शुभम सिंह थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
5. का0 शशिकान्त यादव थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
(मोजीम खान )