पत्रकार शुलभ श्रीवास्तव के परिवार को न्याय मिलने तक पत्रकारों का आंदोलन रहेगा जारी:- उपजा

55

 अयोध्या:–

उत्तर प्रदेश जनर्लिस्ट एशोसियेशन ने गुरुवार को तारुन ब्लाक मुख्यालय पर प्रतापगढ़ जिले में पत्रकार शुलभ श्रीवास्तव के मौत की  उच्च स्तरीय जांच,दिवंगत पत्रकार के परिवार के जीवन यापन को एक करोड़ रुपये की सरकार द्वारा आर्थिक मद्त देने, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी सहित पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर सतेंद्र  भूषण त्रिपाठी को एक मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौपा। उन्होंने बरिष्ट पुलिस अधीक्षक के माध्यम से शासन को मांग पत्र भेजवाने को आश्वस्त किया।इस मौके पर संगठन के तहसील अध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय,पत्रकार राम पलक वर्मा,राम नेत वर्मा,शेर बहादुर शेर,मनोज तिवारी,  जितेंद्र प्रताप तिवारी, समीर सिंह कुशवहा,केदारनाथ तिवारी,राम जनम यादव,ओम प्रकाश वर्मा,कुमकुम यादव,संतोष मिश्रा आदि लोग रहे मौजूद।पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रख कर मृतक आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

मनोज तिवारी रिपोर्ट

Previous articleहैलो मैं ट्रेजरी ऑफिस से बोल रहा हूँ, और फिर खाते से निकल गए लाखो रुपये
Next articleड्राइविंग के साथ ही समुद्र राइडिंग का अगर लेना है मजा तो आ जाइये यहां