बीकापुर तहसील सभागार में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समाधान दिवस

26

अयोध्या:–
बीकापुर तहसील सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान तहसील दिवस में नवागंतुक जिला अधिकारी नीतीश कुमार पहुंच कर 167 फरियादियों के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में से 12 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। आयोजित संपूर्ण समाधान तहसील दिवस में ज्यादातर फरियादियों की शिकायत जिला अधिकारी ने सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी को प्राथमिकता के आधार पर समय अवधि के अंदर निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिए। ज्यादातर फरियादियों की शिकायतें राजस्व पुलिस विकास पूर्ति विभाग से संबंधित रही इसके अलावा कुछ शिकायतें अन्य विभाग से भी जुड़ी रही। जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि शासन के मंसाअनुरूप फरियादियों की शिकायत मौके पर जांच कर प्राथमिकता के आधार पर समय अवधि के अंदर करने के लिए अधिकारी व कर्मचारी को निर्देश दिया। आयोजित तहसील दिवस में 8 विभाग के अधिकारी व उनके प्रतिनिधि की गैरहाजिर होने पर वेतन रोकने के निर्देश भी दिए गए। तहसील दिवस में सीएमओ अजय राजा, एसडीएम अनुराग प्रसाद, तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा, खंड विकास अधिकारी बीकापुर सुश्री नंदनी शाह, ईओ नगर पंचायत श्रीमती रागिनी वर्मा,क्षेत्राधिकारी पुलिस बीकापुर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर पांडे के अलावा 6 दर्जन विभाग के अधिकारी व उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मनोज कुमार तिवारी रिपोर्ट

Previous articleवाणी सम्मान 2021 से सम्मानित किए गए राष्ट्रीय कवि जमुना प्रसाद उपाध्याय
Next articleसम्पूर्ण समाधान दिवस में 41 शिकायतो में केवल 3 शिकायतों का निस्तारण हो पाया