अयोध्या-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से हो रहा बेटियों की शादी का सपना साकार – वेद गुप्ता
जनपद अयोध्या के विकास खण्ड पूराबाजार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 51 जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराया गया। जिसमें सभी वर्गों के जोड़े शामिल हुए। कार्यक्रम में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेन्द्र सिंह ने की।
नगर विधायक ने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये सरकार की नीतियों, योजनाओं व उनके लाभार्थियों को गिनाया। मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के बारे में विस्तार से बताते हुये उन्होंने कहा कि एक परिवार के ऊपर सबसे बड़ी जिम्मेदारी के साथ-साथ सबसे बड़ा सपना होता है बेटी की शादी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश की सभी बेटियों की शिक्षा, खुशहाल जीवन व उनके सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बीते वर्षों में ऐतिहासिक कार्य कर पूरे प्रदेश में बेटियों के जीवन को सुलभ बनाया है। शिक्षा, सुरक्षा से लेकर विवाह तक सारी जिम्मेदारियों को हमारी योगी सरकार ने बखूबी निभाया है।
सामूहिक विवाह में सोनी संग गणेश, सविता संग सतोष, पूनम संग संदीप, गुडिया संग अजय, राधना संग श्यामबाबू सहित 51 जोड़ो ने एक-दूसरे का हाथ थामा। विधायक सहित सभी ने नवविवाहित जोड़ो को आर्शीवाद दिया। सरकार द्वारा गृहस्थी का सामान व नकद धनराशि भी जोड़ो को उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष नन्द कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी डा0 सुभाष चन्द्र वर्मा, हरिभजन गोंड, रामगोपाल मांझी, संतराम यादव, अनिरूद्ध विश्वकर्मा, नीबूलाल, हरिकेश सिंह, राजू सिंह, दीपक सिंह गब्बर व नीरज सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लोगो की उपस्थिति रही।
मनोज कुमार तिवारी रिपोर्ट