महराजगंज,रायबरेली
तहसीलदार द्वारा विवादित अविवादित पत्रावलियों के निरीक्षण के समय निर्धारण की नोटिस चस्पा होने के बाद नाराज़ हुए अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन के दूसरे दिन भी तहसील परिसर में घूम घूम कर नारेबाजी की। तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए फरमान वापस लेने की मांग की। महाराजगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष छोटेलाल ने कहा कि जब तक तहसीलदार का आदेश वापस नहीं होता है तब तक तहसील के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे, और विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। महामंत्री ज्योति प्रकाश ने कहा कि अब तक किसी भी न्यायालय में ऐसे आदेश जारी नहीं हुए की किसी भी पत्रावली को देखने के लिए 1 दिन पहले प्रार्थना पत्र देना पड़ा हो तहसीलदार ने यह आदेश जारी कर ,अधिवक्ताओं के कार्य में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं इससे बाद कार्यों के कार्य में शिथिलता आएगी। इस मौके पर सुशील पांडेय ,सुरेंद्र श्रीवास्तव, देवी प्रसाद ,मोहन सिंह ,पंकज श्रीवास्तव, विद्यासागर अवस्थी, सतीश द्विवेदी ,के के शुक्ला नागेंद्र सिंह, समेत दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट