गोल्डन कार्ड के वितरण पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियो/कर्मचारी का जिलाधिकारी ने रोका वेतन डीएम ने अधीक्षक को दी नोटिस व चेतावनी

331

रायबरेली। भारत सरकार द्वारा संचालित अति महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जनपद में चिन्हित 1323095 लाभार्थियों के सापेक्ष अबतक मात्र 144951 गोल्डेन कार्ड ही वितरित किये गये है। जनपद में कुल 138 ग्रामों में अभी गोल्डेन कार्ड बनाये का कार्य प्रारम्भ ही नही किया गया है। यथा जनपद के विकास खण्ड अमावा के 6 ग्राम, बछरावां में 2, छतोह 2 डलमऊ 7, दीनशाहगौरा 3, डीह 10, हरचन्दपुर 8, जगतपुर 2, खीरों 4, लालगंज 9, महराजगंज 4, राही 2, रोहनिया 5, सलोन 8, सरेनी 36, सतावं 7, शिवगंढ़ 5 एवं ऊँचाहार में 18 ग्रमों में गोल्डेन कार्ड बनाने का कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने प्रगति में लापरवाही बरतने के सम्बन्ध में इन सम्बन्धित ग्रामों के ए0एन0एम0, एच0बी0 तथा हेल्थ सुपरवाइजर एवं ब्लाक स्तरीय कर्मचारी/अधिकारी बी0पी0एम0, बी0सी0पी0एम0, एच0ई0ओ0 का नवम्बर 2019 माह का वेतन अग्रिम आदेशों तक आहरित न करने तथा सम्बन्धित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक को कारण बताओं नोटिस व चेतावनी दिये जाने के निर्देश दिये गये है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजब जिलाधिकारी ने कर दी ये बड़ी कार्यवाही, आमजन मानस में जिलाधिकारी के कार्यो का हो रही प्रशंसा
Next articleबाल संरक्षण गृह केन्द्र में हुई मारपीट के मामले में लखनऊ से ये अधिकारी आएंगे जांच करने