मिल्कीपुर अयोध्या-कुमारगंज थाना क्षेत्र के बिरौली झाम गांव में शिकायत की जांच करने पहुंचे पीआरबी सिपाही द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है ग्रामीणों की शिकायत पर अभद्रता करने वाले मनबढ़ एवं बेअंदाज सिपाही को कुमारगंज थाने की पीआरबी से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुमारगंज थाना क्षेत्र के बिरौली झाम गांव निवासी देवीदीन ने 112 नंबर डायल करके सरकारी खंडजा पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण करने की सूचना दी गई थी । जिसके बाद मौके पर पहुंचे पीआरबी 943 पर तैनात पुलिसकर्मी जग प्रसाद( जेपी ) ने शिकायतकर्ता व ग्राम प्रधान से अभद्रता करते हुए शिकायतकर्ता को ही थाने उठा लेे गए थे। जिसके बाद इसकी जानकारी ग्रामीणों ने एसएसपी शैलेश पांडेय व प्रभारी निरीक्षक 112 मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव से की थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों ने पूरे प्रकरण की जांच कराया तथा आरोपी सिपाही को कुमारगंज थाना से हटाकर पुलिस लाइन स्थानांतरित कर दिया।
मामले में आरोपी सिपाही के विरुद्ध विभागीय जांच बैठा दी गई है। प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी है। फिलहाल इस क्षेत्र से सिपाही को हटा दिया गया है। उसके खिलाफ जांच चल रही है ।
मनोज तिवारी रिपोर्ट