चंद दिनों की मेहमान है उत्तर प्रदेश की अनुपयोगी सरकार -अवधेश प्रसाद

47

मिल्कीपुर-अयोध्या। उत्तर प्रदेश मे भाजपा की अनुपयोगी सरकार चंद दिनों की मेहमान है आने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने इस सरकार को उखाड फेंकने का मन बना लिया है और अब इस सरकार के दिन लदने वाले हैं उत्तर प्रदेश की जनता परिवर्तन करने जा रही है और पूर्ण बहुमत से समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनने जा रही है उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने अमावा सूफी गांव में आयोजित जनसभा में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्त किया उन्होंने कहा किभाजपा सरकार केंद्रीय सत्ता की एजेंसियों के द्वारा समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के यहां अनावश्यक छापेमारी करवा कर जुल्म की इंतहा कर रही है पूर्व मंत्री ने मिल्कीपुर विधानसभा में छुट्टा पशुओं के हमले से मरने वाले किसानों को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि आज मिल्कीपुर में सड़कों की हालत खस्ता हो गई है आये दिन सड़कों पर दुर्घटनाएं हो रही रही है और गड्ढा मुक्ति अभियान के नाम पर झूठे वादे किए जा रहे हैं धर्म और संप्रदाय के नाम पर वोट मांग कर विकास के कार्यों को का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार के दिन लदने वाले हैं जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है
जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पार्टी के वरिष्ठ नेता महेंद्र यादव में बेरोजगारी और करोना महामारी में सरकार की नाकामियों पर बिस्तार से प्रकाश डाला पूर्व जिला पंचायत महेंद्र चौरसिया डॉक्टर राम सागर यादव शशांक शुक्ला यदुनाथ यादव राम गोपाल सिंह सुभाष रावत आदि नेताओं ने भी आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए उपस्थित जनसमुदाय से आव्हान किया
जनसभा के बाद अमावा सूफी ग्राम पंचायत की बूथ इकाई का गठन किया गया जहां पर अखंड प्रताप सिंह, सूर्य बहादुर मिश्रा तथा सियाराम यादव व आदर्श मिश्र को बूथ प्रभारी बनाया गया इस अवसर पर अश्वनी कुमार मिश्रा पूर्व प्रधान राम मोहन सिंह सुरेश मिश्रा श्याम बहादुर सिंह उर्फ अन्नू मदन सिंह पूर्व प्रधान राय पट्टी रामफेर पूर्व प्रधान त्रियुगी तिवारी अशोक कुमार मिश्रा हरी नाथ शुक्ला डॉक्टर राम सागर यादव आदि सैकड़ों की संख्या में प्रमुख लोग मौजूद रहे!

मनोज कुमार तिवारी रिपोर्ट

Previous article23 दिसंबर को भूपेश बघेल की होने वाली जनसभा होगीऐतिहासिक-अखिलेश यादव
Next articleअखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की महराजगंज इकाई ने महराजगंज कस्बे में आधा दर्जन स्थानों पर अलाव जलवाए