अयोध्या:
जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह पहुंचे अयोध्या के सोहावल महोली गांव। जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह का बयान।बाढ़ को लेकर बोले मंत्री।पिछले 3 सालों में भारत के कई राज्यों में बाढ़ से हुई तबाही लेकिन उत्तर प्रदेश पूरी तरह से सुरक्षित। जनहानि धनहानि पशुहानि किसी प्रकार की कोई हानि नहीं।जो जमीनों का पटाव प्रभावित होने वाला क्षेत्रफल था वो 2015 और 16 में 15 लाख हेक्टेयर बाढ़ से हुआ था प्रभावित।पिछले साल घटकर 6 हज़ार हेक्टेयर हुआ। इससे पहले 12 हज़ार हेक्टयर थ। दिन प्रतिदिन प्रदेश सरकार के किए गए कार्यों से बाढ़ बचाव के कार्य से नहीं हो रहा नुकसान।सभी अधिकारियों को दिए गए हैं डायरेक्शन।तट बंधो की करते रहे निगरानी। बाढ़ से निपटने के लिए हर तरह की तैयारी।सीएम ने अंतरविभागीय बैठक कर सभी अधिकारी को दिए हैं निर्देश। प्रदेश में बनाई गई है बाढ़ चौकियां। राहत के लिए राहत आयुक्त को दिए गए हैं निर्देश।जगह-जगह लगाई गई है नावें। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ हर जगह पर पूरी तरह से तैयार।बाढ़ की दृष्टि से प्रदेश सरकार की पूरी तैयारी। जिस तरह से प्रदेश सरकार ने किया है कार्य नहीं आएगी कोई समस्या-डॉ महेंद्र सिंह। डॉ महेंद्र सिंह आज सोहावल के महोली गांव पहुंचकर पूर्व सिंचाई मंत्री स्वर्गीय मुन्ना सिंह की पांचवी पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि।श्रद्धांजलि सभा में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी की शिरकत।
मनोज तिवारी रिपोर्ट