तिलोई (अमेठी)। रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इन्हौना के अंतर्गत नेशनल हाईवे 56 के किनारे भारी मात्रा में बध प्रतिबंधित पशुओं के मांस मिलने से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले पर पर्दा डालते हुए मांस को जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढा खोदवाकर पटवा दिया है। और कार्यवाही करने के नाम पर शांत बैठ गई हैं। थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हजारीगंज के उज्जवला पब्लिक स्कूल के समीप रोड किनारे रविवार को भारी दुर्गंध महसूस हुई।आसपास के लोग वहां जाकर देखा तो भारी मात्रा में प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष दिखे ।तत्काल इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी ।सूचना पर पहुंचे इन्हौना पुलिस के बिना वर्दी में सिपाहियों ने जेसीबी मशीन की मदद से मांस को गड्ढा खोदवाकर पटवा दिया।और मामले में कार्यवाही करने के नाम पर पर्दा डालने में जुटी हैं।वही दूसरी और शातिर सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर की तरफ से एक पिकप मे मांस को लेकर लखनऊ ले जाया जा रहा था।कि रास्ते मे ही पुलिस ने शव के आधार पर पिकप का पीछा किया।और लेनदेन करके मामले को रफादफा कर दिया।इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवरतनगंज भरत उपाध्याय ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त आवारा पशुओं के अवशेष है। जिन्हें कोई बाहर से लाकर यहाँ फेंक गया है। जांच कर मामले में कार्यवाही की जाएगी।जब कि मांस को देखकर प्रथम दृष्टि दुर्घटना प्रतीत नही हो रही है। ऐसे मे यह सवाल उठ रहा है कि अगर आवारा पशुओ कि दुर्घटना हुई है तो पशुओ का खाल कहा गायब हो गई। जब कि खंडों मे पशुओ के अवशेष दिखाई पड़ रहे है।
मोजीम खान/वीरेन्द्र सिंह रिपोर्ट