डीएम ने अधिकारियों के कसे पेंच हीला हवाली बर्दाश्त नहीं
ऊंचाहार रायबरेली
तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में जिले के डीएम वैभव श्रीवास्तव ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को क्रमबद्ध तरीके से सुना साथ ही हर मामले में संबंधित अधिकारी को बुलाकर मामले में त्वरित निस्तारण के लिए आदेशित किया आज डीएम ने अधिकारियों की जमकर क्लास ली साथ ही अधिकारियों को चेताया कि फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द करें इन्हें बार-बार शिकायत का मौका ना दें इस कार्य में कोताही बिल्कुल मत बरतें आज तहसील दिवस में कुल 164 शिकायतें आई जिसमें से 16 शिकायतों का निस्तारण अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया आज तहसील दिवस में प्रमुख रूप से जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव, एसपी श्लोक कुमार,, सीडीओ अभिषेक गोयल ,एडीएम राम अभिलाष प्रजापति, एडिशनल सीएमओ कृष्णा सोनकर ,सीओ डलमऊ अशोक कुमार सिंह ,उप जिलाधिकारी ऊंचाहार राजेंद्र प्रसाद तिवारी, तहसीलदार अभिनव पाठक, कोतवाल विजय कुमार सिंह, एक्सएन दिलीप कुमार, कोतवाल सलोन पंकज त्रिपाठी, जगतपुर कोतवाल अमरनाथ प्रजापति, सीएससी अधीक्षक डॉ राम बहादुर यादव, विनोद कुमार मौर्य सहित जिले के अन्य आला अधिकारी व तहसील के कर्मचारी मौजूद रहे।
मनोज मौर्य रिपोर्ट