महिला के साथ छिनैती करने वाले आरोपी को पुलिस ने बना दिया स्मैकिया

746

महराजगंज रायबरेली
बीते सोमवार को एक वृद्ध महिला के साथ छिनैती की घटना के आरोपी को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया था।कोतवाली पुलिस इसे अपना गुडवर्क बताकर मंगलवार को छिनैती के आरोपी को 22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ जेल भेजा है। पुलिस की इस संदिग्ध कार्यशैली की चर्चा क्षेत्र में जोरो पर है। वहीं लुटेरे को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द करने वाले ग्रामीण भी पुलिस की कार्यवाही से हतप्रभ हैं।
बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के गोंदरिहा निवासिनी 65 वर्षीय राजना पत्नी छीटू की नाक से सोने की फोफी छीन कर भाग रहे साइकिल सवार युवक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में मंगलवार को महराजगंज पुलिस ने इसे अपना गुडवर्क बना छिनैती के आरोपी को 22 ग्राम स्मैक के साथ मंगलवार को सघन चेकिंग क्षेत्र भ्रमण के दौरान शारदा नहर पुल शिव मंदिर के पास से गिरफ्तारी दिखाते हुए उसे एनडीपीएस में जेल भेज दिया। पुलिस की इस कार्यवाही की जानकारी क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई और क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। वहीं लुटेरे को पकड़कर पुलिस के हवाले करने वाले ग्रामीणों ने भी पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि जब पुलिस ही न्याय करने के बजाय मनमानी करेगी तो आम जनता कैसे खुद को सुरक्षित मान ले। कोतवाली पुलिस ने जारी प्रेस नोट में सलेमपुर थाना हरचंदपुर निवासी छिनैती के आरोपी युवक दीपक पुत्र राजबहादुर को उपनिरीक्षक आशीष मालिक द्वारा चेकिंग के दौरान क्षेत्र के शारदा नहर पुल शिव मंदिर के पास से 22 ग्राम स्मैक के साथ मंगलवार को गिरफ्तार करना बताया गया है। कोतवाली पुलिस की इस तरह की संदिग्ध कार्यशैली पुलिस के अन्य गुडवर्कों पर भी सवालिया निशान लगा रही है।

वहीं दूसरी ओर बात करी जाए उस महिला की जिसके साथ कल इस छिनैति हुई थी उस महिला ने अभी तक कोई भी तहरीर थाने में नहीं दी है

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleतो अब साइकिल सवार भी करने लगे लोगों से छिनैति
Next articleकहा पर मरीज ने डॉक्टर पर लगाया नशे में इलाज करने का आरोप