डलमऊ (रायबरेली)। कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को डलमऊ तहसील परिसर के सभागार में एसडीएम सविता यादव , तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रजेश दत्त गौड़ ,अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें तैयारियों को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को मेले के दौरान होने वाली समस्याओं को अवगत कराया। डलमऊ ऐतिहासिक धार्मिक नगरी में आगामी 10 नवंबर से कार्तिक पूर्णिमा मेला प्रारंभ होगा जिसमें से विभिन्न जनपदों एवं क्षेत्रों से दुकानदार डलमऊ गंगा घाट पर आएंगे। प्रशासन द्वारा मेले में 10 से 15 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगा रहा है। 11 नवंबर को मेले का शुभारंभ एवं विशाल गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा, तथा 12 नवंबर को शाही स्नान भी है। मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन पहले से ही अपनी कमर कसने लगा है। शनिवार को आयोजित बैठक में पशु चिकित्सालय, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व्यवस्था, विद्युत प्रकाश व्यवस्था, बदहाल सड़क मार्ग व्यवस्था, सरकारी बसों का आवागमन, सिंचाई विभाग , वनविभाग, सफाई व्यवस्था, स्नान घाटों पर नाव नाविक गोताखोर की तैनाती, सहित प्रचार प्रसार के साथ-साथ अन्य मुख्य मुख्य समस्याओं पर चर्चा की गई। एसडीएम ने बताया कि मेले मे पॉलीथिन पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगाया जाएगा। वहीं मेले में आने वाले प्रत्येक दुकानदारों को दुकान का नंबर दिया जाएगा जिससे मेले में किसी भी प्रकार की उन्हें कोई समस्या ना हो अगर ऐसी कोई समस्या आती है, तो दुकान संख्या नंबर से उसकी समस्या का तत्काल निस्तारण कराया जाएगा। तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी ने बताया कि मेले से पूर्व सभी तैयारियों को पूर्ण करने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्णिमा मेले में कंट्रोल रूम के साथ-साथ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा। अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मेले में स्नान घाटों पर बेहतर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था कराई जाएगी , इसके साथ ही चिन्हित स्थानों पर नए इंडिया मार्का हैंड पंप लगवाए जाएंगे। कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया कि मेले में चोर, गिराकट ,अराजकतत्वों, एवं मनचलो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी कैमरे की नजर में संपूर्ण मेला संपन्न होगा, बैठक में सभासद विनोद निषाद ने बताया कि बीते वर्ष कार्तिक पूर्णिमा मेले मे गैर जनपदों से आने वाली नाव नाभि गैर जनपदों से आने वाली नाव चालकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था जो पूर्ण रूप से गलत है इस वर्ष नहीं होना चाहिए, इस पर एसडीएम ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं को नाव मे बैठाकर नौका विहार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा ऐसा करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम सविता यादव, तहसीलदार पतित त्रिपाठी, नायब तहसीलदार विनोद कुमार चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़, अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह, चिकित्सा अधिकारी विनोद कुमार सिंह चौहान, कोतवाली प्रभारी श्री राम, वरिष्ठ लिपिक सोहराब अली, सभासद संतलाल, मन्नू सभासद, शुभम गौड़, शैलेश, व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट